नीम-हकीम के चक्कर में न आएं यौन रोगी : सीएस

कार्यक्रम. यौन संचारित व प्रजनन पथ के संक्रमण पर प्रशिक्षण नवादा कार्यालय : जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में शनिवार को यौन संचारित व प्रजनन पथ के संक्रमण विषय पर जिला स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद, नोडल पदाधिकारी डॉ उमेश चंद्र व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2017 6:28 AM

कार्यक्रम. यौन संचारित व प्रजनन पथ के संक्रमण पर प्रशिक्षण

नवादा कार्यालय : जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में शनिवार को यौन संचारित व प्रजनन पथ के संक्रमण विषय पर जिला स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद, नोडल पदाधिकारी डॉ उमेश चंद्र व उपाधीक्षक डॉ रामनंदन प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. चिकित्सकों को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने कहा कि हिचकिचाहट व शर्मा के कारण लोग अस्पताल,
स्वास्थ्य केंद्र सहित चिकित्सकों के पास यौन रोगों के इलाज के लिए नहीं आते हैं. चोरी छिपे लोग नीम हकीमों के चक्कर में आकर गुप्त व यौन रोगों का इलाज कराते हैं. इससे उनका स्वास्थ्य अधिक व लंबे समय के लिए खराब हो जाता है. इससे उनके बच्चे पैदा करने की भी शक्ति खत्म हो जाती है. ऐसे लोगों को काफी संवेदनात्मक तौर पर इलाज करना चाहिए. इनकी जानकारी गुप्त रख कर व विश्वास में लेकर समुचित इलाज करना चाहिए.
सीएस ने मीडिया के माध्यम से भी कहा है कि गुप्त रोगों के मरीजों को नीम हाकिमों के पास नहीं जाकर संस्थागत सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों में सही इलाज कराना चाहिए. महिलाओं को आशा व ममता जैसे कार्यकर्ताओं से बातें साझा करके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र व सरकारी अस्पताल में इलाज कराना चाहिए. प्रशिक्षण में उपस्थित चिकित्सकों को ट्रेनर डॉ रामकृष्ण प्रसाद ने प्रोजेक्टर द्वारा फ्लोचार्ट, फाइल पिक्चर व आंकड़ों के आधार पर प्रशिक्षण दिया.
जहर देकर हत्या करने का मामला कराया दर्ज
मृतक की पत्नी ने सास व ससुर सहित छह नामजद व 20 अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी

Next Article

Exit mobile version