ननौरा पंचायत खुले में शौच से मुक्त

लाभुकों ने खुले में शौच नहीं जाने का संकल्प लिया नारदीगंज : ननौरा पंचायत के सभी वार्ड खुले में शौच से मुक्त हो गया. इसकी औपचारिक घोषणा अधिकारियों ने शनिवार को किया. शनिवार तक पंचायत के वार्ड तीन, वार्ड पांच के अलावा वार्ड 10 के सभी लाभुकों ने अपने घर में शौचालय का निर्माण करा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2017 6:28 AM

लाभुकों ने खुले में शौच नहीं जाने का संकल्प लिया

नारदीगंज : ननौरा पंचायत के सभी वार्ड खुले में शौच से मुक्त हो गया. इसकी औपचारिक घोषणा अधिकारियों ने शनिवार को किया. शनिवार तक पंचायत के वार्ड तीन, वार्ड पांच के अलावा वार्ड 10 के सभी लाभुकों ने अपने घर में शौचालय का निर्माण करा लिये. इसी को लेकर गोत्रायण गांव में स्थित वार्ड तीन में वार्ड सदस्य बेबी देवी, बुच्ची गांव स्थित वार्ड पांच में वार्ड सदस्य प्रतीक राज व ननौरा गांव के वार्ड 10 में वार्ड सदस्य शांति देवी ने वार्ड सभा की. इसके उपरांत गोत्रायण गांव के महादलित टोला मोतीनगर में मुखिया किरण वर्मा की अध्यक्षता में ग्राम सभा की गयी. वार्ड सदस्यों ने सभी लाभुकों द्वारा निर्मित
शौचालय का प्रमाणपत्र मुखिया को दिया. इस दौरान नोडल पदाधिकारी सह जेएसएस दिनेश कुमार ने उपस्थित लाभुकों को शौचालय निर्माण की महत्ता के बारे में जानकारी दी. कहा आप ने जब अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा चुके हैं, तो उसी का उपयोग करेंगे. खुले में शौच नहीं जाएं. खुले में शौच जाने से बीमारी होती है. परिवार का मान सम्मान से शौचालय जुड़ा है. साथ ही कहा इस पंचायत में 13 वार्ड है. पूरा पंचायत खुले में शौच से मुक्त हो गया. सभी वार्ड के लाभुकों ने लोहिया स्वच्छता योजना के तहत खुले में शौच मुक्ति अभियान के तहत अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा लिया है.
अब सभी लाभुकों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से 12 हजार रुपये प्रोत्साहन उपलब्ध करा दिया जायेगा. शौचालय का निर्माण कर लेना तो अच्छी बात है, लेकिन इसको नियमित साफ सुथरा पर ध्यान देना भी जरूरी है. शौच से आने के बाद व खाना खाने के बाद अपने हाथों को साबुन से अवश्य धो ले. स्वस्थ रहेंगे,तभी स्वच्छ रह पायेंगे. इस दौरान उपस्थित लाभुकों ने खुले में शौच नहीं जाने का संकल्प लिया.आसपास के लोगों को भी अपने परिवार के सम्मान के लिए घर में शौचालय निर्माण कराने के लिए जागरूक करने की बात कही. मौके पर इंदिरा आवास सहायक अशोक कुमार, विकास मित्र मनोज मांझी, उपमुखिया बेबी देवी, प्रेरक उपेंद्र कुमार वर्मा, लाभुक विशुनदेव चौहान, गरीबन मांझी, लखन चौधरी, अशोक पासवान व कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version