एलआइसी एजेंट ने नौवीं बार हासिल की एमडीआरटीफोटो-14नवादा (नगर). भारतीय जीवन बीमा निगम नवादा शाखा के अभिकर्ता मनोज कुमार ने वर्ष 2015-16 के लिए एमडीआरटी यूएसए की अर्हता मात्र नौ महीने में हासिल की है. मनोज कुमार की इस उपलब्धि पर कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. वरीय शाखा प्रबंधक मनोज प्रभाकर ने उन्हें बधाई देते हुए फूल मालाओं से से सम्मानित किया व भविष्य में बेहतर करने की शुभकामना दी. सहायक शाखा प्रबंधक अक्षय कुमार व गौतम ज्ञानेश ने भी एमडीआरटी यूएसए बनने पर बधाई दिया. विकास अधिकारी आरपी साहू क नेतृत्व में एजेंट मनोज कुमार ने यह उपलब्धि हासिल की है. आरपी साहू ने कहा कि एमडीआरटी यूएसस हासिल करने के लिए एक वर्ष में 34 लाख रुपये का प्रीमियम देना होता है. मनोज कुमार ने इसे केवल नौ महीने में हासिल कर नवादा शाखा का सम्मान बढ़ाया है. डीओ आरपी साहू ने कहा कि मनोज कुमार लगातार नौ वर्षों से यह उपलब्धि हासिल करते आ रहे हैं. इनकी सफलता पर सभी बीमा धारकों व कर्मचारियों ने भी बधाई दिया है.
एलआइसी एजेंट ने नौवीं बार हासिल की एमडीआरटी
एलआइसी एजेंट ने नौवीं बार हासिल की एमडीआरटीफोटो-14नवादा (नगर). भारतीय जीवन बीमा निगम नवादा शाखा के अभिकर्ता मनोज कुमार ने वर्ष 2015-16 के लिए एमडीआरटी यूएसए की अर्हता मात्र नौ महीने में हासिल की है. मनोज कुमार की इस उपलब्धि पर कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. वरीय शाखा प्रबंधक मनोज प्रभाकर ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है