पूरे दिन जाम से परेशान रहे शहरवासी

पूरे दिन जाम से परेशान रहे शहरवासी दुर्गा पूजा व मतदान समाप्ति के बाद सड़कों पर दिखा असरफोटो- 6प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय12 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव का मतदान कार्य संपन्न होने व 13 अक्तूबर से दुर्गा पाठ शुरू होने का असर मंगलवार को सड़कों पर पूरे दिन दिखा. मतदान समाप्ति के बाद पारा मिलिटरी फोर्स के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2015 7:57 PM

पूरे दिन जाम से परेशान रहे शहरवासी दुर्गा पूजा व मतदान समाप्ति के बाद सड़कों पर दिखा असरफोटो- 6प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय12 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव का मतदान कार्य संपन्न होने व 13 अक्तूबर से दुर्गा पाठ शुरू होने का असर मंगलवार को सड़कों पर पूरे दिन दिखा. मतदान समाप्ति के बाद पारा मिलिटरी फोर्स के वापस लौटने के साथ ही शारदीय नवरात्र की तैयारी व जल भरने को लेकर निकली श्रद्धालुओं की टोली से बाजार में कई स्थानों पर पूरे दिन जाम लगा रहा. जाम के कारण अस्पताल रोड, मेन रोड, विजय बाजार, इंदिरा चौक से केएलएस कॉलेज तक, प्रसाद बिगहा रोड आदि मार्गों का जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. वाहन को वाहन पैदल यात्रियों को भी चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ड्यूटी से लौटने के बाद मंगलवार को प्रजातंत्र चौक पर भी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती हो पायी थी. अन्य दूसरे स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस के नहीं रहने से जाम हटाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा कलश में जल भरने के लिए श्रद्धालुओं की टोली मिर्जापुर स्थित सूर्य मंदिर घाट की ओर प्रस्थान कर रही थी. इसके कारण स्टेशन रोड, गोला रोड, सोनार पट्टी आदि मार्गों पर भी जाम का नजारा देखने को मिला. जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई.

Next Article

Exit mobile version