ग्रामीणों ने ग्रामीण डॉक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा

मुरली गांव के ग्रामीणों ने थाने में की शिकायत सिरदला : बुधवार को सिरदला थाना क्षेत्र के मुरली गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव में ही क्लिनिक चला रहे ग्रामीण चिकित्सक महेश चौधरी के खिलाफ थाने में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीण सत्येंद्र विश्वकर्मा, हरिलाल चौधरी, धर्मेंद्र यादव, अजय कुमार, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 7, 2017 8:32 AM
मुरली गांव के ग्रामीणों ने थाने में की शिकायत
सिरदला : बुधवार को सिरदला थाना क्षेत्र के मुरली गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव में ही क्लिनिक चला रहे ग्रामीण चिकित्सक महेश चौधरी के खिलाफ थाने में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीण सत्येंद्र विश्वकर्मा, हरिलाल चौधरी, धर्मेंद्र यादव, अजय कुमार, संजय कुमार, चंद्रिका चौधरी, मोहम्मद अली, मोहम्मद अहमद, रहमान मियां,विकास कुमार,शांति देवी, बसंती देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन सौंपते हुए बताया कि मेसकौर थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव के डॉ महेश चौधरी मुरली गांव में क्लिनिक खोले हुए हैं
.
वह मुरली में रह कर कर जाति उन्माद, सामुदायिक उन्माद व गंदी हरकतें, गाली गलौज, जातीय रंग फैलाने में लिप्त रहते हैं. ग्रामीण चिकित्सक की हरकतों से परेशान होकर पुलिस से शिकायत की है़ लोगों ने क्लिनिक को बंद करवाने की मांग की है. इधर, थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version