जलापूर्ति पाइप में अवरोध से पानी के लिए त्राहिमाम

नारदीगंज बाजार का मामला, दो माह से हालात खराब नारदीगंज : ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बिछायी गयी पाइप लाइन में अवरोध से जलापूर्ति ठप है. जलापूर्ति नहीं होने से नारदीगंज बाजार में पेयजल के लिये त्राहिमाम मचा हुआ है. इस पाइप लाइन स पचास से अधिक लोगों ने कनेक्शन लिया हुआ है, जो दो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 23, 2017 10:50 AM
नारदीगंज बाजार का मामला, दो माह से हालात खराब
नारदीगंज : ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बिछायी गयी पाइप लाइन में अवरोध से जलापूर्ति ठप है. जलापूर्ति नहीं होने से नारदीगंज बाजार में पेयजल के लिये त्राहिमाम मचा हुआ है. इस पाइप लाइन स पचास से अधिक लोगों ने कनेक्शन लिया हुआ है, जो दो माह से पेयजल से महरूम है.
क्या हैं मामला : नारदीगंज बीच बाजार स्थित गया चौरसिया के घर से अंदर बाजार बड़ी देवी स्थान तक पाइप लाइन जाम होने से पेयजल समस्या बनी हुई है. इससे उपभोक्ता पेयजल के लिये हलकान है.
किसी की नहीं सुनता पीएचइडी
वार्ड सदस्य संगीता देवी, वार्ड सदस्य शोभा देवी, धनश्याम प्रसाद चौरसिया, सुनील चौरसिया, दिनेश विश्वकर्मा आदि का कहना है कि पीएचइडी को कई मर्तबा मौखिक व लिखित रूप से पाइप लाइन के अवरोध को दूर करने का आग्रह किया गया,बावजूद इसके आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version