पटना में लेडी ऑफिसर की पिटाई पर राष्ट्रीय महिला आयोग सख्त, बिहार सरकार से मांगा जवाब

पटना में खनन विभाग की महिला ऑफिसर पर बालू माफिया के हमले का मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच गया है. हमले के दौरान महिला अधिकारी के साथ हुई मारपीट और बांह पकड़कर घसीटने की घटना को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2023 6:54 PM

पटना. पटना में खनन विभाग की महिला ऑफिसर पर बालू माफिया के हमले का मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच गया है. हमले के दौरान महिला अधिकारी के साथ हुई मारपीट और बांह पकड़कर घसीटने की घटना को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी किया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी समेत पटना के डीए और एसएसपी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. महिला आयोग ने एक सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया है.

महिला ऑफिसर की हुई थी बेरहमी से पिटाई 

दरअसल, सोमवार को पटना के बिहटा स्थित परेव में बालू की ओवरलोडिंग की जांच करने पहुंची खनन विभाग की टीम पर बालू माफिया समेत अन्य लोगों ने हमला बोल दिया था. इस दौरान न सिर्फ जिला खनन पदाधिकारी के साथ मारपीट की गयी, बल्कि महिला ऑफिसर को जमीन पर घसीट-घसीटकर पीटा गया. जब बालू माफिया के लोग महिला अधिकारी को घसीट रहे थे तो पुलिस के जवान उसे बचाने के बदले उलटे पांव वहां से भाग रहे थे. इस घटना को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है.

पूरे मामले की जानकारी मांगी

महिला आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी समेत पटना के डीएम और एसएसपी को नोटिस भेजते हुए पूरे मामले की जानकारी मांगी है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बिहार के इन अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है. इसके साथ डीजीपी आरएस भट्ठी को इस मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिला अधिकारी की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद इसपर संज्ञान लिया है और बिहार सरकार से जवाब मांगा है.

Next Article

Exit mobile version