profilePicture

 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग में 10वीं व 12वीं की परीक्षा तीन अक्तूबर से

परीक्षा खत्म होने के सात सप्ताह बाद रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा देने वाले छात्रों का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.

By RajeshKumar Ojha | September 1, 2023 10:31 PM
an image

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआइओएस) ने 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. एनआइओएस अक्तूबर सत्र के लिए परीक्षा तीन अक्तूबर से शुरू होगी और आठ नवंबर को समाप्त होगी. रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in से विस्तृत शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा खत्म होने के सात सप्ताह बाद रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा देने वाले छात्रों का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. वहीं, परीक्षा देने वाले छात्रों की मार्कशीट संबंधित पते पर भेज दी जायेगी. इसके अलावा छात्र ऑनलाइन भी मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

10वीं की परीक्षा तीन से छह नवंबर तक

10वीं की परीक्षा तीन अक्तूबर से शुरू होगी. तीन अक्तूबर को हिंदुस्तानी संगीत, चार अक्तूबर को संस्कृत, पांच को डाटा इंट्री ऑपरेशन. छह को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सात को चित्रकला, संस्कृत व्याकरण, नौ को सामाजिक विज्ञान, 10 को अंग्रेजी, 12 को मनोविज्ञान, संस्कृत साहित्य साहित्य, 13 को अकाउंटेंसी, 16 को उर्दू, 17 को भारतीय संस्कृति और विरासत, 18 को गणित, 19 को बंगाली, मराठी, तेलुगु, गुजराती, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, नेपाली, उड़िया, असमिया, अरबी, फारसी, तमिल, 20 को हिंदी, 30 को बिजनेस स्टडीज, भारतीय दर्शन व दो नवंबर को गृह विज्ञान, तीन नवंबर को अर्थशास्त्र, वेद अध्ययन, लोक कला, छह को नवंबर रोजगार कौशल, उद्यमिता, कर्नाटक संगीत, भारतीय सांकेतिक भाषा की परीक्षा होगी.

12वीं की परीक्षा तीन से छह नवंबर तक

तीन अक्तूबर को संस्कृत, प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा, चार को उर्दू, पांच को पेंटिंग, छह को अर्थशास्त्र, सात को बंगाली, तमिल, उड़िया, गुजराती, पंजाबी, अरबी, फारसी, मलयालम, सिंधी, नौ को गृह विज्ञान, 10 को कंप्यूटर विज्ञान, शारीरिक शिक्षा एवं योग, समाजशास्त्र, भारतीय दर्शन, पर्यटन, 12 को रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान, जनसंचार, सैन्य अध्ययन, संस्कृत, 13 को हिंदी, 16 को रोजगार कौशल और उद्यमिता, पर्यावरण विज्ञान, 17 को अंग्रेजी, 18 को जीवविज्ञान, लेखाशास्त्र, कानून का परिचय, सैन्य इतिहास, वेद अध्ययन, 19 को मनोविज्ञान, 20 को भौतिकी, इतिहास, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, संस्कृत व्याकरण, 30 को भूगोल, दो नवंबर को गणित, तीन नवंबर को डाटा एंट्री ऑपरेशन, छह नवंबर को बिजनेस स्टडीज की परीक्षा होगी.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version