पटना से कार लेकर नालंदा गये युवक की हत्या, शव पइन में फेंका, घटनास्थल से 500 मीटर दूर खड़ी मिली कार

पटना से कार लेकर नालंदा गये युवक की हत्या कर दी गयी है. मृतक पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के साईंचक निवासी सुरेश पासवान का 25 वर्षीय पुत्र रोहित राज उर्फ कुंदन कुमार है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.

By Prabhat Khabar | July 2, 2022 7:43 AM

बिहार के नालंदा में गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने एक लक्जरी कार चालक सह ऑनर की धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या कर दी. अपराधियों ने गुरुवार की देर संध्या सरमेरा के टाल क्षेत्र में हत्या की घटना को अंजाम दिया. मृतक पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के साईंचक निवासी सुरेश पासवान का 25 वर्षीय पुत्र रोहित राज उर्फ कुंदन कुमार है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. सरमेरा थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि मृतक का शव वृंदावन गांव से उत्तर पूर्व अरीडोभ खंधा स्थित पइन से बरामद किया गया है. जबकि कार घटनास्थल से 500 मीटर दूर खड़ी अवस्था में बरामद की गयी है.

घटनास्थल से 500 मीटर दूर खड़ी मिली कार

कार के अंदर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार (कत्ता) भी बरामद किया गया है. वहीं खून से सना हुआ कपड़ा भी बरामद किया गया है. अपराधियों ने कार के जीपीएस सिस्टम को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. मृतक के पिता ने बताया कि रोहित दो महीने पहले स्विफ्ट डिजायर कार खरीदी थी. जिसे वह खुद चलाता था. गुरुवार को चार लोगों ने कार भाड़ा पर ले जाने के लिए बुक किया था. उसके बाद सरमेरा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव आ गया, जहां खंधा में ले जाकर बदमाशों ने हत्या कर दी. कार कीचड़ में फंस जाने के कारण बदमाश कार को नहीं ले जा सके. गश्ती पुलिस को देख कर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए.

युवक की हत्या के कारणों को लेकर बना है सस्पेंस

सरमेरा थाना पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर बाद रोहित यात्री भाड़ा लेकर सरमेरा के लिए चला था. जो अपराह्न लगभग चार बजे बख्तियारपुर के निकट पहुंचने की सूचना देते हुए दूरभाष पर बताया कि वह सरमेरा सवारी लेकर जा रहा है. जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो फोन पर संपर्क करने पर मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. हत्या की घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल हत्या किस कारण से और किसने की इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

अपराधियों ने कार के जीपीएस सिस्टम को तोड़ा

थाना अध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार लूटने की मंशा से ड्राइवर की हत्या करना प्रतीत होता है. घटना से जुड़े हरेक बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही इसका उद्भेदन कर दिया जायेगा. परिजनों ने बताया कि उसकी 10 माह पहले शादी हुई थी. मृतक के चचेरे भाई जदयू नेता अमन राज ने बताया कि देर शाम पटना के घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद कुंदन की पत्नी मुस्कान व मां आशा देवी का रो-रो कर हाल बेहाल हाे गया. वहीं कुंदन के पिता घटना के बाद बेसुध हो गये.

Next Article

Exit mobile version