जल्द पहुंचेगा राजगीर, गया और नवादा तक गंगाजल, नीतीश कुमार ने कहा- डेढ़ माह में तैयार हो जायेगा नालंदा में नेचर सफारी

सीएम ने कहा कि इस कार्य में लगी कंपनी के अधिकारियों को कहा कि योजना के तहत मोकामा से गया तक गंगा जल लाने का उदेश्य है. नालंदा, नवादा के अलावा गया जिले के बोधगया तक लोगों को गंगा का शुद्ध जल मिलेगा.

By Prabhat Khabar | January 16, 2021 11:31 AM

बिहारशरीफ / नवादा. मुझे खुशी तभी होगी, जब सभी लोगों तक गंगा का स्वच्छ जल पहुंच जायेगा.

उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नारदीगंज प्रखंड की डोहडा पंचायत के मोतनाजे गांव में निर्माणाधीन डिटेंशन टैंक व जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि यह काम गंगा उद्वह योजना के तहत किया जा रहा है. इस पर तेजी से काम चल रहा है.

सीएम ने कहा कि इस कार्य में लगी कंपनी के अधिकारियों को कहा कि योजना के तहत मोकामा से गया तक गंगा जल लाने का उदेश्य है. नालंदा, नवादा के अलावा गया जिले के बोधगया तक लोगों को गंगा का शुद्ध जल मिलेगा.

Also Read: राजगीर से शीघ्र शुरू होगी हेलीकॉप्टर टूरिज्म, नीतीश कुमार ने कहा- पर्यटन के क्षेत्र में होगा नया अध्याय
डेढ़ माह में तैयार हो जायेगा नेचर सफारी

सीएम ने कहा कि राजगीर में बन रहे नेचर सफारी महीना-डेढ़ महीना में बनकर तैयार हो जायेगा. उद्घाटन के पहले वहां सुरक्षा व अन्य बुनियादी सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था की जायेगी.

वेणुवन अब सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनेगा. अगले साल तक यह पूरी तरह तैयार हो जायेगा, तब इसका प्राकृतिक सौंदर्य और बढ़ेगा.

सैलानी यहां पौराणिक इतिहास के साथ पर्यावरण के बारे में भी जानेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नेचर सफारी के बाद जू सफारी का उद्घाटन किया जायेगा.

वहां बहुत काम किये गये हैं. कुछ काम बचे हैं. उसे पूरा किया जा रहा है. जानवरों के लिए बाड़े का निर्माण किया जा चुका है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version