नालंदा. नालंदा में होली के मौके पर भारी मात्रा में शराब होने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम जैसे ही छापेमारी करने पहुंची, शराब माफिया के लोगों ने उत्पाद पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में उत्पाद विभाग की टीम के सदस्य तो बाल-बाल बच गये, लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. घटना चंडी थाना इलाके के जैतीपुर गांव की है. उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर जिले के अलग-अलग थाना इलाकों में छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में छापेमारी करने के लिए गांव पहुंचे थे. इसी दौरान गांव वाले अचानक उग्र हो गये और पत्थर लाठी-डंडे लेकर पहुंच गये.
गांव पहुंचते ही उन पर धंधेबाजों ने पथराव शुरू कर दिया
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम के गांव पहुंचते ही उन पर धंधेबाजों ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद कर्मी किसी तरह जान बचाकर गांव से बाहर निकले. हंगामे की सूचना नजदीकी थाना को दी गयी फिर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी करके एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हमलावर की पहचान जोगेश्वर प्रसाद के रूप में हुई है. हमला करने वाले कई लोग मौके से फरार हो गये.
हमला करने में सबसे आगे था योगेश्वर
उत्पाद विभाग की टीम के सदस्यों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बल की कमी रहने के कारण उग्र भीड़ ने पथराव से गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. टीम ने मौके से एक हमलावर को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की टीम का कहना है कि मोस्ट वांटेड शराब माफिया योगेश्वर प्रसाद का नाम आया था, जो शराब का धंधा करता है. हालांकि इसके पास से शराब बरामद नहीं हुई है, लेकिन पुलिस पर हमला करने में यह सबसे आगे था. गिरफ्तार किये गये योगेश्वर प्रसाद का कहना है कि पुलिस पर पथराव करने वाला हमलावर फरार हो गये. वो निर्दोष है.