37.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

COVID-19 : शादी समारोह में नवादा के कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आये 14 संदिग्ध धराये, कई मुहल्ले सील

नालंदा जिले में बिहारशरीफ शहर के शेखाना खुर्द, सुकनत, आलमगंज व सूफीनगर मुहल्लों से सोमवार को कोरोना के 14 संदिग्धों को जिला प्रशासन ने पकड़ा है.

बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिले में बिहारशरीफ शहर के शेखाना खुर्द, सुकनत, आलमगंज व सूफीनगर मुहल्लों से सोमवार को कोरोना के 14 संदिग्धों को जिला प्रशासन ने पकड़ा है. बिहारशरीफ के अंचलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि ये सभी लोग एक शादी समारोह के दौरान नवादा के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये थे. इन लोगों के बिहारशरीफ शहर में छिपे रहने की सूचना पर नालंदा पुलिस व प्रशासन हरकत में आया. इन सभी संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए पटना भेज दिये गये हैं.

पकड़े गये संदिग्धों के करीब 49 परिजनों व उनके संपर्क में रहे लोगों को क्वारेंटिन में रखा जायेगा. वहीं, शेखाना खुर्द मुहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इस मुहल्ले में किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. अंबेर-शेखाना, रहुई रोड को बैरिकेडिंग कर पूरी तरह से आवागमन बंद कर दिया गया है. शेखाना मुहल्ले के प्रत्येक घर को सैनिटाइज किया जा रहा है.

सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि पकड़े गये संदिग्धों के परिजनों की सदर अस्पताल में जांच की जा रही है. इन सभी को क्वारेंटिन किया जायेगा. वहीं, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गये संदिग्धों के मुहल्लों को सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. नगर निगम के कर्मी इस कार्य में लगे हुए हैं. फिलहाल संदिग्धों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं. जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Also Read: Coronavirus Lockdown 2.0 Bihar : छपरा जिले के सीवान की सीमा से सटे गांवों में घर-घर होगा सर्वे

नालंदा पुलिस अब इन संदिग्धों से मकरज से कनेक्शन की जांच के लिए भी उनलोगों से पूछताछ कर रही है. इन लोगों के संपर्क में आये सभी लोगों की पहचान कर रही है. इधर, जिला प्रशासन के निर्देश पर सदर डीएसपी इमरान परवेज व बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में अंबेर शेखाना मुहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. रास्ते पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. निगम के कर्मी मुहल्ले को सैनिटाइज करने में जुटे हैं.

गौर हो कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 339 हो गयी, जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,363 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,035 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और 8,988 लोगों का अब भी इलाज जारी है. इनमें से 72 विदेशी नागरिक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें