पर्यटकों के लिये बिहार में बनने वाला पहला इंट्रीगेटेड बल्डिंग का निर्माण कार्य अक्टूबर तक पूरा हो जायेगा. इसका निर्माण राजगीर में किया जा रहा है. इसके बनने के बाद बिहार में भी देशी-विदेशी पर्यटकों को दिल्ली, मुंबई, गुजरात और उतराखंड की तर्ज पर एक छत के नीचे सारी सुविधा मिलेगी. यह बल्डिंग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया रहेगा. इस दो मंजिले बिल्डिंग के दूसरे तल्ला पर शॉपिंग करने की सुविधा होगी, जबकि प्रथम तल्ला पर पर्यटकों को खाने-पीने के लिए कैफेटेरिया और रेस्टूरेंट रहेगा.
राजगीर जाने वाले पर्यटक उठा सकेंगे लाभ
राजगीर स्थित विश्व शांति स्तूप, रत्नागिरी पहाड़ी की तलहटी में राजगीर के चर्चित आकाशीय रज्जू मार्ग ( रोपवे), गृद्धकूट पहाड़ी, घोड़ा कटोरा, जू सफारी, नेचर सफारी सहित आस-पास के पर्यटन स्थलों पर जाने वाले पर्यटक इसका लाभ उठा सकेंगे. इस भवन का निर्माण रत्नागिरी पहाड़ी की तलहटी में राजगीर के चर्चित आकाशीय रज्जू मार्ग ( रोपवे) के पास किया जा रहा है. इसके निर्माण के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 16.83 करोड़ स्वीकृत किया गया है.
एक छत के नीचे मिलेगी खरीददारी से लेकर खाने तक की सुविधा
पर्यटकों के लिए बनाये जाने वाले इंटीग्रेटेड भवन में एक ही जगह शापिंग से लेकर चाय- काॅफी, नाश्ता- भोजन के अलावे अन्य खाने-पीने तक की सारी सुविधाएं वहां मिलेगी. इंटीग्रेटेड भवन में पर्यटकों के लिए हर तरह की दुकानें, रेस्तरां, फूड कोर्ट आदि की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही बिल्डिंग में लिफ्ट, महिला और पुरुष के लिए अलग - अलग शौचालय, पार्किंग व रैंप आदि की भी सुविधाएं उपलब्ध कराया जायेगा.
रत्नागिरी पहाड़ी की तलहटी में हो रहा निर्माण
इस भवन का निर्माण रत्नागिरी पहाड़ी की तलहटी में राजगीर के चर्चित आकाशीय रज्जू मार्ग ( रोपवे) के पास किया जा रहा है. इसके निर्माण के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 16.83 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. बहुमंजिली इस भवन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. यद्यपि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक शहर राजगीर में पर्यटन और तीर्थाटन के क्षेत्र में अनेकों उल्लेखनीय कार्य किये गये.