7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध महिला की गला रेत हत्या, आरोिपत धराया

अस्थावां ( नालंदा) : एक वृद्व महिला की गांव के ही एक व्यक्ति ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. यह हृदय विदारक घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के पचेतन गांव में रविवार की दोपहर हुई. मृतका महिला की पहचान उक्त गांव निवासी 65 वर्षीय राजकुमारी देवी के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया […]

अस्थावां ( नालंदा) : एक वृद्व महिला की गांव के ही एक व्यक्ति ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. यह हृदय विदारक घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के पचेतन गांव में रविवार की दोपहर हुई. मृतका महिला की पहचान उक्त गांव निवासी 65 वर्षीय राजकुमारी देवी के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना तब घटी, जब मृतका अपने घर में कुछ जरूरी कामों को निबटा रही थी. इसी दौरान हत्यारोपी सोनू कुमार मृतका के समीप पहुंचा और उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.

इसके बाद दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया और हत्या का आरोपित सोनू चाराकल का छुरा लेकर मृतका के पास दुबारा पहुंचा. इसके बाद मृतका को वहीं गली में पटक दिया और छुरा से उनका गला रेत दिया. इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. कुछ ग्रामीणों की मानें तो सोनू का मृतका के यहां अस्सी रुपये बकाया था.

इसलिए आरोपित ने पहले घर के बाहर जाकर जमकर ताड़ी पी, इसके बाद मृतका के घर पर आकर बकाया की मांग को लेकर गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद उसने वृद्धा का गला रेत दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ सदर डीएसपी निशित प्रिया, पुलिस इंस्पेक्टर जेपी यादव एवं अस्थावां थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका के परिजनों से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. साथ ही आरोपित सोनू को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया.

तत्पश्चात, हत्या में प्रयुक्त नाली से चारा कल का छुरा बरामद किया गया. शव को बरामद कर पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
हत्यारोपित के पुत्र व मां की पहले हुई थी मौत : ग्रामीणों के अनुसार हत्या का आरोपित सोनू के पुत्र की करीब चार माह पहले मौत हो गयी थी. इसके पूर्व उनकी मां की भी मौत हो चुकी थी. संभवत: इन सब कारणों से उसके दिमाग में यह बात बैठ गयी थी कि मृतक महिला डायन है. इसलिए मेरे घर के दो सदस्य की मौत हो चुकी है. इसलिए सोनू ने ऐसी घटना को अंजाम दिया. ग्रामीणों ने बताया कि सोनू ईंटभट‍्टा पर मजदूरी करता है. इस घटना के बाद लोग सकते में हैं.
मृतका के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. उनकी कुल तीन संतानों में एक पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं. सभी शादीशुदा हैं. पुत्र मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका धर्मपरायण एवं अच्छे संस्कार वाली महिला थी. इसलिए अचानक इनकी हत्या के बाद ग्रामीण भी सदमे में हैं. ग्रामीणों का कहना था कि उनलोगों ने सपने में भी ऐसी अनहोनी की उम्मीद नहीं की थी. घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें