डेंगू की रोकथाम के लिए करेंगे काम, स्वास्थ्य कर्मियों को दिलायी शपथ

डेंगू की रोकथाम के लिए करेंगे काम, स्वास्थ्य कर्मियों को दिलायी शपथ

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 7:24 PM

मुजफ्फरपुर. मच्छरजनित बीमारी और उसकी रोकथाम को लेकर सदर अस्पताल में डेंगू दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने की. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी रोकथाम के लिए किये जाने वाले कार्यों की शपथ भी दिलायी. सीएस ने बताया कि इस बार मानसून पूर्व डेंगू नियंत्रण के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली जायेंगी. उपयोगी जांच किट व अहम दवाओं को समय से उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि डेंगू एक मच्छर जनित वायरल इंफेक्शन है. डेंगू होने पर तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों व जोड़ो में दर्द, त्वचा पर चकते निकल जाते हैं. एसीएमओ डॉ सतीश कुमार ने कहा कि डेंगू में व्यक्ति को बहुत तेज बुखार आता है. इसके अलावा बदन दर्द, जी मिचलाना, भूख की कमी होने लगती है. ऐसे लक्षण दिखने पर मरीजों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये. कहा कि डेंगू फैलाने वाले मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं. इससे बचने के लिए कूलर, टायर, प्लास्टिक कवर, फूल के बर्तन, नारियल के खोल, जानवरों की पीने के लिये नाद में रखे पानी को बदलते रहना चाहिये. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिये. उन्होंने कहा कि पिछले साल डेंगू के 596 मरीज चिह्नित हुए थे. हमलोग सावधानी रखेंगे तो इस बीमारी से बचा जा सकता है. इस मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सीके दास, डीपीएम रेहान अशरफ, डॉ चंद्रशेखर, भीडीसीओ पुरुषोत्तम कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version