मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की लापरवाही से मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के हजारों छात्र इस साल बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे. स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट थर्ड की परीक्षा दिसंबर 2021 में शुरू हुई और जनवरी 2022 तक चली. चार महीने से छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 17 मई तक आवेदन की तिथि निर्धारित की है.
छात्रों का कहना है कि समय से रिजल्ट नहीं मिला, तो उनका एक साल बर्बाद हो जायेगा. उनका कोर्स पिछले साल ही पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन एक साल ऐसे ही देर हो चुकी है. बताया कि कॉलेज या विश्वविद्यालय से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है. इधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार का कहना है कि अभी रिजल्ट जारी करने में 10 दिन का समय लग सकता है. पार्ट थर्ड के साथ पार्ट वन व टू का मार्क्स भी जोड़ा जाता है. इस कारण फाइनल रिजल्ट तैयार करने में देर हो रही है.
मोबाइल से भी कर सकेंगे आवेदन
बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 17 मई तक है. विलंब शुल्क के साथ 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसी महीने मिथिला यूनिवर्सिटी ने सीइटी-बीएड 2022 में नामांकन को आधिकारिक वेबसाइट लांच की. साथ ही 25 अप्रैल से आवेदन भी शुरू हो गया. अभ्यर्थी अपने मोबाइल से भी आवेदन फार्म भर सकते हैं. लगातार तीसरी बार प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क में किसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है. हर वर्ष लाखों परीक्षार्थी इसमें शामिल होते हैं.
आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन शुल्क (सामान्य श्रेणी) - 1000 रुपये
आवेदन शुल्क(इडब्ल्यूएस, बीसी, इबीसी और महिला) - 750 रुपये
आवेदन शुल्क (एससी व एसटी) - 500 रुपये
आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि - 17 मई 2022
आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि (विलंब शुल्क के साथ)- 21 मई 2022
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि- नौ जून 2022 से
प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि- 23 जून 2022
इन विश्वविद्यालयों के लिए होगा आवेदन
बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर
पटना विश्वविद्यालय, पटना
बीएनएमयू, मधेपुरा
एलएनएमयू, दरभंगा
एमएमएच विवि, पटना
मुंगेर विवि, मुंगेर
पाटलिपुत्र विवि, पटना
पूर्णिया विवि, पूर्णिया
टीएमबी विवि, भागलपुर
वीकेएसयू, आरा
आर्यभट्ट विश्वविद्यालय, पटना
जेपी विश्वविद्यालय, छपरा
केएसडीएसयू, दरभंगा
मगध विश्वविद्यालय, गया