पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नाम पर मुजफ्फरपुर में जदयू की आभार यात्रा के दौरान कार्याकर्ताओं में नोंकझोंक

Muzaffarpur JDU Worker Ruscus news : जिले में समाहरणालय परिसर स्थित अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी के मुख्य द्वार के समीप एक चाय दुकान राजनीतिक का अखाड़ा बन गया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जदयू के कार्यकर्ता के बीच में आपस में कसकर नोकझोंक हो गयी.

By Prabhat Khabar | June 25, 2022 5:17 PM

मुजफ्फरपुर. जिले में शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी के मुख्य द्वार के समीप एक चाय दुकान राजनीतिक का अखाड़ा बन गया .देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जदयू के कार्यकर्ता के बीच में आपस में कसकर नोकझोंक हो गयी.जदयू के बहुत पुराने नेता एवं नीतीश कुमार के शुभचिंतक गणेश भारती और जदयू के पूर्व महिला जिलाध्यक्ष के पति से यह नोकझोंक हुई है.

जातीय गणना की मुद्दे को लेकर जदयू कार्यकर्ता आपस में ही गर्म हो गए

बताया जा रहा है कि जातीय गणना की मुद्दे को लेकर जदयू कार्यकर्ता आपस में ही गर्म हो गए और एक दूसरे पर जमकर भड़ास निकाला. नोकझोंक ऐसा था कि लग रहा था की हाथापाई हो जायेगी ,लेकिन वहीं मौजूद लोगों ने शांत करवाया. नोकझोंक के दौरान यहां तक तू तू मैं मैं हो गया कि एक ने कहा दिया मोदी और नीतीश को लेकर बाप बाप होता है बेटा बेटा होता है. इसी बात को लेकर जदयू कार्यकर्ता गणेश पटेल भड़क गए थे. इस दौरान वहीं आसपास के लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गयी.

जिला मुख्यालय पर निकाली गई थी आभार यात्रा 

गौरतलब है कि शनिवार को सूबे के कई जिलों में जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार यात्रा निकाला गया था. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में भी जनता दल यूनाइटेड के इमलीचट्टी स्थित जिला कार्यालय से आभार यात्रा जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया जो मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में भारत माता नमन स्थल के पास समाप्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version