रंग में नहीं हो भंग, चौराहे पर रहेगी पुलिस

रंग में नहीं हो भंग, चौराहे पर रहेगी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 10:22 PM

मुजफ्फरपुर.

होली के दिन शहर के सभी प्रमुख चौक- चौराहे पर पुलिस टीम की तैनाती रहेगी. हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. उससे निबटने के लिए बाइक से शहर में स्पेशल पेट्रोलिंग की जाएगी. होली को लेकर रविवार को नगर व काजीमोहम्मदपुर थाने पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक, कल्याणी चौक, पक्की सराय चौक, अखाड़ाघाट रोड में देना बैंक के समीप, सरैया गंज टावर चौक समेत सभी प्रमुख चौक- चौराहे पर पुलिस टीम तैनात रहेगी. बाइक सवार हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी. अगर किसी मोहल्ले में कोई भी शराब का सेवन कर रहा है या पार्टी कर रहा है तो इसकी गोपनीय सूचना देने को कहा गया है. माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. सीसीटीवी से पूरे शहर में निगरानी की जाएगी. सोशल मीडिया निगरानी के लिए साइबर सेल को अलर्ट मोड में रखा गया है. नगर थाने पर इंस्पेक्टर शरत कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें वसिउल हक रिजवी, केपी पप्पू, संजय केजरीवाल, पाले खान, शीतल गुप्ता, मो. चांद समेत सभी शांति समिति के सदस्य मौजूद थे. काजीमोहम्मदपुर थाने पर इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह ने नेतृत्व किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है