व्यवस्था सुधार रहे, कहीं खामी पर न पड़ जाए ””बड़े साहब”” की नजर

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने जंक्शन पर फैली गंदगी व अव्यवस्थित निर्माण कार्य पर कड़ी आपत्ति की थी, जिसके बाद अब स्टेशन प्रशासन व रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) की टीम इसे ठीक करने में जुट गयी है.

By Navendu Shehar Pandey | September 9, 2025 10:11 PM

आने वाले हैं डीआरएम व जीएम, जंक्शन को दुरुस्त करने में जुटे अधिकारी

मुजफ्फरपुर.

आनेवाले दिनों में बड़े अधिकारियों का निरीक्षण मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर हो सकता है. ऐसे में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. हाल ही में समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने जंक्शन पर फैली गंदगी व अव्यवस्थित निर्माण कार्य पर कड़ी आपत्ति की थी, जिसके बाद अब स्टेशन प्रशासन व रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) की टीम इसे ठीक करने में जुट गयी है. मंगलवार को स्टेशन डायरेक्टर रवि शंकर महतो ने आरएलडीए की टीम के साथ मिलकर अब तक हुए कार्यों का जायजा लिया. 11 सितंबर को समस्तीपुर मंडल के डीआरएम का निरीक्षण है. इसके ठीक एक दिन बाद, 12 सितंबर को पूर्व मध्य रेल के जीएम भी जंक्शन पहुंचेंगे. इन दोनों बड़े अधिकारियों के निरीक्षण के बाद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के भी आने की चर्चा है, जिसके कारण स्टेशन पर सौंदर्यीकरण व सफाई का काम तेज कर दिया गया है.

घेराबंदी संग रोड हुआ समतल

प्लेटफॉर्म सात व आठ के पास फैली गंदगी व अव्यवस्थित निर्माण एरिया को व्यवस्थित करने पर ध्यान दिया जा रहा है. स्टेशन रोड की ओर के रास्ते को समतल बना दिया गया है और सर्कुलेटिंग एरिया की ओर से घेराबंदी की गयी है. इसके अलावा, शौचालयों से हो रहे रिसाव को रोकने के लिए पानी को मुख्य नाले से जोड़ा जा रहा है और जल्द ही शौचालय के भवन का रंग-रोगन भी किया जायेगा.

कौन करेगा ट्रैक व पाथ-वे की सफाई

प्लेटफॉर्म-8 के ट्रैक पर जमा हुई गंदगी व सीटीबी को जोड़ने वाले पाथ-वे की सफाई की जिम्मेदारी भी संबंधित विभाग को सौंपी है. इससे पहले सफाई किसके जिम्मे है, इस बात को लेकर जिच हुआ. दूसरी ओर स्टेशन परिसर एरिया में दुकान लगाने वाले को हटाया गया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन डायरेक्टर रवि शंकर महतो, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार व ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है