33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोलकाता व रक्सौल के बीच कल चलेगी स्पेशल ट्रेन, असम से बिहार आनेवाली ट्रेनें 15 तक रद्द

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए कोलकाता और रक्सौल के बीच बुधवार को 03119/03120 कोलकाता-रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 03119 कोलकाता-रक्सौल स्पेशल ट्रेन कोलकाता से दोपहर 12:30 बजे खुल कर अगले दिन सुबह चार बजे रक्सौल पहुंचेगी.

पटना. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए कोलकाता और रक्सौल के बीच बुधवार को 03119/03120 कोलकाता-रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 03119 कोलकाता-रक्सौल स्पेशल ट्रेन कोलकाता से दोपहर 12:30 बजे खुल कर अगले दिन सुबह चार बजे रक्सौल पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर है ठहराव 

वापसी में गाड़ी संख्या 03120 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन गुरुवार को रक्सौल से सुबह सात बजे खुल कर रात 12:30 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के 10 और साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे. अप और डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन नैहाटी, बंडेल, बर्द्धमान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी.

बढ़ेगा अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का फेरा

पटना . ट्रेन संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल की परिचालन अवधि में दो फेरे की वृद्धि की जा रही है. अब 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अहमदाबाद से चार व 11 जुलाई, जबकि 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पटना से पांच व 12 जुलाई को चलेगी.

असम से आनेवली ट्रेनें रद्द

इधर, पूर्वोत्तर राज्य असम में आयी बाढ़ की वजह से रेलवे सेवा काफी ज्यादा प्रभावित हैं. जिस वजह से कई पटरियां क्षतिग्रस्त हैं. इस वजह से बिहार से गुजरने वाली 12 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है. नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ सव्यसाची डे ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुवाहाटी, सिलचर और अगरतला से चलकर विभिन्न शहरों में जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. ये ट्रेनें बिहार से होकर जाती हैं, इसलिए राज्य के रेलयात्रियों पर भी असर पड़ेगा.

ये ट्रेनें 15 जुलाई तक रहेंगी रद्द

  • 12504 अगरतला-बेंगलुरु कैंट

  • 15626 अगरतला-देवघर

  • 15641 सिलचर-न्यू तिनसुकिया

  • 15642 न्यू तिनसुकिया-सिलचर

  • 14620 फिरोजपुर कैंट-अगरतला

  • 15625 देवघर-अगरतला

  • 20501 अगरतला-आनंद विहार तेजस एक्सप्रेस

  • 12503 बेंगलुरु कैंट-अगरतला

  • 20502 आनंद विहार-अगरतला

  • 14619 अगरतला-फिरोजपुर कैंट

  • 14038 नई दिल्ली-सिलचर एक्सप्रेस

  • 14037 सिलचर-नई दिल्ली एक्सप्रेस

  • 15615/16 गुवाहाटी-सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस

  • 15611 गुवाहाटी-सिलचर

  • 15887/88 गुवाहाटी-बदरपुर-गुवाहाटी टूरिस्ट एक्सप्रेस

  • 13173/74 सियालदह-अगरतला-सियालदह एक्सप्रेस (अगरतला और लामडिंग के बीच रद्द)

  • 13175/76 सियालदह-सिलचर-सियालदह (सिलचर-लामडिंग के बीच रद्द)

  • 12515/16 सिलचर-कोयंबटूर-सिलचर एक्सप्रेस (सिलचर-गुवाहाटी के बीच रद्द)

  • 12507 तिरुवनंतपुरम-सिलचर एक्सप्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें