मड़वन में कार व ऑटो की टक्कर में छह लोग जख्मी

करजा थाना क्षेत्र के मड़वन में रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप ऑटो व कार की टक्कर हो गयी़ इस घटना में छह लोग जख्मी हो गये़ स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया़

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 10:03 PM

गंभीर रूप से घायल तीन लोग मुजफ्फरपुर रेफर आंशिक रूप से जख्मी लोगों को अस्पताल से घर भेजा प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के मड़वन में रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप ऑटो व कार की टक्कर हो गयी़ इस घटना में छह लोग जख्मी हो गये़ स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया़ वहीं आंशिक रूप से जख्मी लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया़ गम्भीर रूप से जख्मी लोगों में पताही के उत्तम कुमार, पूजा कुमारी व अख्तियारपुर के सकलदेव सहनी है़ बताया गया कि ऑटो मड़वन की तरफ से मुजफ्फरपुर जा रहा था़ वहीं कार मुजफ्फरपुर से मड़वन की तरफ आ रही थी़ इसी दौरान पेट्रोल पम्प के समीप दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी़ इस दौरान ऑटो पर सवार छह लोग जख्मी हो गये, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को जब्त कर लिया़ इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version