एमसीएच में महिला चिकित्सक के नहीं रहने पर वेतन रूका

एमसीएच में महिला चिकित्सक के नहीं रहने पर वेतन रूका

By Prabhat Khabar | April 15, 2024 8:32 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमसीएच में ड्यूटी नहीं करने वाली महिला चिकित्सकों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. सोमवार को अधीक्षक डॉ बाबू साहब झा ने छह महिला चिकित्सकों का वेतन रोक दिया है. इसके साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने ओपीडी में समय पर नहीं आने वाले चिकित्सकों को चेतावनी दी है कि अगर वह अपने आने में सुधार नहीं करेंगे तो उनका भी वेतन रोक दिया जायेगा. अधीक्षक बाबू साहब झा ने कहा कि एमसीएच में 12 महिला चिकित्सक मौजूद हैं. इसके बाद भी हर दिन मरीजों का आरोप रहता था कि चिकित्सक नहीं हैं. ऐसे में चिकित्सकों की निगरानी की गयी, जिसमें छह चिकित्सक डॉ ज्योति, डॉ मोनिका, डॉ वंदना, डॉ अनिता, डॉ रेखा, डॉ प्रीतम प्रिया, अजूंम गौरी अनुपस्थित पायी गयी. उन्होंने कहा कि रात्रि ड्यूटी में चिकित्सक नहीं रहते हैं. एमसीएच में चिकित्सकों की कमी नहीं हैं. इसके बावजूद भी मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. य

Next Article

Exit mobile version