34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सात निश्चय योजना: डेडलाइन खत्म, नहीं पहुंचे मुजफ्फरपुर के 1858 वार्डों में बिजली और 159 में नल का जल

गर्मी की धमक शुरू हो गयी है. शहर से ग्रामीण इलाके का जलस्तर तेजी नीचे की ओर जा रहा है. लेकिन जिले के 159 वार्डों में हर घर नल का जल योजना का काम पूरा नहीं हुआ है.

मुजफ्फरपुर. गर्मी की धमक शुरू हो गयी है. शहर से ग्रामीण इलाके का जलस्तर तेजी नीचे की ओर जा रहा है. लेकिन जिले के 159 वार्डों में हर घर नल का जल योजना का काम पूरा नहीं हुआ है.

इधर, पंचायती राज विभाग का 15 मार्च तक नल जल का काम पूरा करने का डेड लाइन खत्म है. अब जिम्मेवार पदाधिकारी के साथ संबंधित पंचायत प्रतिनिधि पर कार्रवाई होगी. यही नहीं, 1858 वार्डों में बिजली के कनेक्शन का काम भी आधा अधूरा है.

सात निश्चय योजना के तहत जिल की 313 पंचायतों के 4585 वार्डों में नल जल का काम शुरू हुआ. इनमें से 4426 वार्डों पानी पहुंच गया. अनुरक्षक (मोटर पंप का केयर टेकर) की नियुक्ति में हीला-हवाली चल रहा है. सिर्फ 2568 अनुरक्षक की बहाली हुई है. हालांकि जो काम हुए हैं, इसमें भी लगातार शिकायत मिल रही है.

इस योजना के तहत लोगों के घरों तक सहज एवं सुलभ ढंग से स्वच्छ पानी पहुंचाने की मुहिम सरकार ने शुरू की, लेकिन संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी की अनदेखी और जनप्रतिनिधियों की सुस्ती के कारण योजना का लाभ लोगों को सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है. गड़बड़ी की शिकायत के बाद आला अफसरों ने कई बार इसकी जांच भी की.

कई जगहों से शिकायत है कि महीनों पूर्व पानी की टंकी लगायी गयी और पाइप बिछाकर नलका भी लगाया गया, लेकिन जलापूर्ति शुरू नहीं हुई. कई वार्डों की गलियों में बिछायी गयी पाइप टूट गयी है. राज्य सरकार ने नल जल योजना को लेकर हाल में ही फैसला लिया है कि जो मुखिया व वार्ड सदस्य काम पूरा नहीं कराये हैं, उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगायी जा सकती है.

वार्डों में योजना का हाल

प्रखंड काम नहीं काम पूरा बिजली कनेक्शन

मुशहरी 15 297 280

सकरा 9 307 228

बोचहां 5 226 143

मीनापुर 6 349 172

गायघाट 4 243 126

बंदरा 6 122 58

मुरौल 4 106 79

औराई 11 305 256

कटरा 6 237 192

कुढ़नी 14 498 178

कांटी 5 226 107

पारू 25 358 282

सरैया 13 364 232

साहेबगंज 13 241 128

मड़वन 9 151 15

मोतीपुर 14 396 350

Posted by Ashish Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें