28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मुजफ्फरपुर में ट्रक ने स्कूटी सवार तीन लोगों को रौंदा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

Road Accident: मुजफ्फरपुर में ट्रक ने स्कूटी सवार तीन लोगों को रौंद दिया. जिससे दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक की हालत गंभीर है. इस हादसे के अफरातफरी मच गयी.

सदर थाना क्षेत्र के दिघरा पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दो महिला व एक छह माह की बच्ची को रौंद दिया. इसमें स्कूटी पर बैठी महिला और छह माह की बच्ची की मौत मौके पर हो गयी. वहीं स्कूटी चला रही युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे मौके पर अफरातफरी मच गयी. इसकी सूचना पर स्थानीय लोग और सदर पुलिस पहुंची. मौके सेमिले पर्स और मोबाइल नंबर से मृतक की पहचान वैशाली जिले के पातेपुर निवासी सिम्मी कुमारी (42) व उनकी छह माह की नतिनी आद्या श्रीवास्तव के रूप में हुई.

स्थानीय लोगों ने चालक को पीटा

वहीं जख्मी तान्या प्रकाश सिम्मी की बेटी है, जो पातेपुर ब्लॉक में कृषि कार्यालय में कार्यरत है. वे अपनी बेटी को टीका लगवाने मां के साथ स्कूटी से मुजफ्फरपुर के जूरन छपरा आ रही थीं. इस दौरान ट्रक ने पीछे से स्कूटी को रौंद दिया. स्थानीय लोगों ने ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया. चालक की पिटाई भी की. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को कब्जे में लिया. साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया है. हादसे से नाराज स्थानीय लोगों ने एनएच-28 को जाम कर दिया.

दीघरा को ब्लैक स्पॉट घोषित करने की उठने लगी मांग

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क दुर्घटना रोकने को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है. कहा कि दीघरा को ब्लैक स्पॉट घोषित करने को कहा है. सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक जब्त है और चालक हिरासत में है. ट्रक चालक के खिलाफ मृतका के पति राजीव कुमार ने एफआइआर करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें