36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

20 अक्तूबर से 30 नवंबर तक चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, रेलवे बोर्ड ने जारी की ट्रेनों की लिस्ट

Indian Railway Pooja Special : रेलवे बोर्ड 196 ट्रेनों की सूची जारी की है. इसमें पूर्व मध्य रेलवे की दर्जनभर ट्रेनों को शामिल किया गया है.

मुजफ्फरपुर : दूर्गापूजा व छठ महापर्व में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने का निर्णय लिया है. रेलवे बोर्ड 196 ट्रेनों की सूची जारी की है. इसमें पूर्व मध्य रेलवे की दर्जनभर ट्रेनों को शामिल किया गया है.

मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली ट्रेनें भी इसमें शामिल हैं. सभी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 20 अक्तूबर से 30 नवंबर तक किया जायेगा. सभी ट्रेनें सुपरफास्ट बन कर चलेंगी. रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग विवेक कुमार ने इस संबंध में देर शाम पत्र जारी किया है.

इसमें स्थानीय अधिकारियों को ट्रेनों के चलाने के लिए तैयारी शुरू करने का आदेश दिया है. संबंधित विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इन ट्रेनों में जल्द बुकिंग शुरू हो जायेगी. सभी ट्रेनों के आगे का नंबर जीरो कर दिया गया है. अन्य ट्रेनों के परिचालन का आदेश जल्द दिया जायेगा.

हावड़ा रूट के यात्रियों को मिलेगी राहत

रेलवे ने पूजा स्पेशल के लिए सबसे अधिक भीड़भाड़ वाली ट्रेनों को चयनित किया है. मुजफ्फरपुर से अधिकतर ट्रेनें हावड़ा रूट में जाने वाली हैं. अभी तक हावड़ा कोलकाता रूट के लिए एक भी ट्रेन नहीं चल रही थी. अब पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

  • गाड़ी संख्या 03021/22 रक्सौल-हावड़ा-रक्सौल (मिथिला एक्सप्रेस)

  • गाड़ी संख्या 05047 /48 कोलकाता-गोरखपुर-कोलकाता (पूर्वांचल एक्सप्रेस)

  • गाड़ी संख्या 03019/20 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा (बाघ एक्सप्रेस)

  • गाड़ी संख्या 02545/46 रक्सौल-लोकमान्य तिलक-रक्सौल (कर्मभूमि एक्सप्रेस)

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें