34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

राष्ट्रीय लोक अदालत: मुजफ्फरपुर में आज 19 हजार मामलों का होगा निबटारा, 16 बेंच का किया गया गठन

मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया है. इसके लिए दो सदस्यीय 16 बेंच का गठन किया गया है. फैमिली कोर्ट सहित कई बेंच बनाए गए हैं.

मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया है, जिसमें लगभग 19 हजार पूर्व से चिह्नित मामलों की सुनवाई की जायेगी. दो सदस्यीय 16 बेंच का गठन किया गया है. हरेक बेंच में एक न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता को शामिल किया गया है.

फैमिली कोर्ट के लिए भी बना बेंच

बेंच एक में शामिल प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट, बेंच दो में शामिल एडीजे-19 सुमित रंजन श्रम, वन, माप-तौल सहित अन्य मामले, बेंच तीन में शामिल एडीजे-11 मुकुंद कुमार बिजली एवं बेंच चार में शामिल एडीजे-20 अमित रंजन उपाध्याय बैंक से जुड़े मामलों का निष्पादन करेंगे. बेंच पांच में शामिल एडीजे-13 ग्रामीण बैंक, बेंच छह में शामिल एडीजे-14 अनिल कुमार ठाकुर एसबीआइ, सीबीआइ व पीएनबी से जुड़े मामले निष्पादित करेंगे.

कई बेंच बनाए गए

बेंच सात में शामिल एडीजे-18 मुकेश कुमार एमएसीटी, बेंच आठ में शामिल एसीजेएम ज्योति कुमार कश्यप सीजेएम कोर्ट, बेंच नौ में शामिल एसीजेएम विकास मिश्रा एसीजेएम पश्चिमी, बेंच 10 में मुंसिफ पूर्वी गोपाल प्रसाद गुप्ता एसीजेएम पूर्वी एवं बेंच 11 में शामिल जेएम रूपा राज जेएम प्रथम रहेंगे.

कई अधिकारी रहेंगे मौजूद

बेंच 12 में शामिल संदीप कुमार सिंह जेएम कोर्ट, बेंच 13 में शामिल रोहित कुमार मुंसिफ कोर्ट, बेंच 14 में शामिल जेएम तृषा राय जेएम कोर्ट व बेंच-15 में शामिल जेएम अनुज कुमार जेएम कोर्ट से जुड़े मामले निष्पादित करेंगे. बेंच 16 में शामिल एडीजे 6 सत्य प्रकाश शुक्ला, प्राधिकरण सचिव संदीप अग्निहोत्री व जेएम पुष्पेंद्र शर्मा रिजर्व अधिकारी के रूप में रहेंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें