31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिल्ली से अधिक प्रदूषित रहा मुजफ्फरपुर, पटना में बेहतर हुई हवा

जफ्फरपुर शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 344 रिकॉर्ड किया गया. सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं होने से धूलकण हवा में मिल रहे हैं.

पटना/मुजफ्फरपुर. ठंड बढ़ने के साथ शहर में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है. छपरा सोमवार को दिल्ली से अधिक प्रदूषित रहा. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 388 दर्ज किया गया जबकि दिल्ली का 387 रहा.

शहर एक्यूआइ

  • छपरा 388

  • मुंगेर 381

  • बक्सर 357

  • मुजफ्फरपुर 344

  • राजगीर 331

  • गया 222

  • पटना 279

  • हाजीपुर 91

सोमवार को मुजफ्फरपुर शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 344 रिकॉर्ड किया गया. सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं होने से धूलकण हवा में मिल रहे हैं. इसके अलावा वाहनों से निकलने वाले गैस भी हवा के साथ मिलकर वातावरण में संघनित हो रहा है.

इससे शहर में प्रदूषण का स्तर पिछले सात दिनों में फिर पहले की तरह हो गया है. जानकार बताते हैं कि ठंड में प्रदूषण बढ़ता है. इसकी रोकथाम के लिए सड़कों पर सुबह-शाम पानी का छिड़काव किया जाना चाहिए.

बिहार में मुंगेर 381 एक्यूआइ के साथ दिल्ली से छह प्वाइंट पीछेे रहा, लेकिन गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा से प्रदूषण में आगे रहा. 357 एक्यूआइ के साथ बक्सर, दिल्ली और गाजियाबाद से पीछे लेकिन गुरुग्राम और नोएडा से आगे रहा.

प्रदेश के बड़े शहरों में मुजफ्फरपुर में प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक दर्ज किया गया जो 344 रहा. पटना में प्रदूषण के स्तर में कमी दर्ज की गयी और 300 के नीचे एक्यूआइ (279) दर्ज किया गया. सबसे अधिक सुधार हाजीपुर के वायु प्रदूषण में दर्ज की गयी. वहां महज 91 एक्यूआइ दर्ज किया गया जो संतोषप्रद सीमा (100) के भीतर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें