33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

स्मार्ट सिटी रैंकिंग में पटना से बेहतर मुजफ्फरपुर, 27 रैंक की छलांग लगा 55वें स्थान पर पहुंचा

रैकिंग में पटना को पीछे छोड़ 27 रैक की छलांग लगाते हुए मुजफ्फरपुर 55वें स्थान पर आ गया है. पटना की रैकिंग 80वें स्थान पर जस की तस है.

मुजफ्फरपुर जनवरी में देशभर के स्मार्ट सिटी की रैकिंग जारी की गयी है. रैकिंग में पटना को पीछे छोड़ 27 रैक की छलांग लगाते हुए मुजफ्फरपुर 55वें स्थान पर आ गया है. पटना की रैकिंग 80वें स्थान पर जस की तस है.

इस संबंध मे मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारी कहते है कि स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे काम पर रैकिंग में सुधार हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि रैकिंग में यह सुधार योजनाओं के शुरू होने के आधार पर हुआ है.

इस रैकिंग में भागलपुर 42वें, बिहारशरीफ 61वे नंबर पर है. नगर आयुक्त विवेक रंजन ने बताया कि मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी की यह अब तक की सबसे बेहतर रैकिंग है.

रैकिंग में सुधार के कारण. रैकिंग मे सुधार का सबसे बड़ा कारण स्मार्ट सिटी के तहत बनी योजनाओं पर काम शुरू होना है. इस तरह की योजनाओं में सिवरेज, ड्रेनेज, सड़क-नाला निर्माण,सिकदरपुर मन का सौदर्यीकरण , आइसीसीसी भवन आदि का निर्माण शामिल है.

अधिकारियों का मानना है कि सोलर पैनल, मल्टी स्टोरी पाकिंग, वेडिंग जोन आदि योजनाओं पर काम शुरू हो जाता तो रैकिंग में और सुधार होता. जैसे-जैसे काम होगा रैकिंग सुधरेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें