मुजफ्फरपुर सन्नी हत्याकांड: एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली, शक की सुई घुमी गर्लफ्रैंड की ओर

Muzaffarpur Sunny massacre News : शहर के अहियापुर मोहल्ले निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर सन्नी कुमार (24) की हत्या की गुत्थी आज एक सप्ताह बाद भी नहीं सुलझी है. बीते सप्ताह के शुक्रवार की रात दरवाजे पर चढ़कर अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी.

By Prabhat Khabar | June 25, 2022 4:47 PM

मुजफ्फरपुर. शहर के अहियापुर मोहल्ले निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर सन्नी कुमार (24) की हत्या की गुत्थी आज एक सप्ताह बाद भी नहीं सुलझी है. बीते सप्ताह के शुक्रवार की रात दरवाजे पर चढ़कर अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में शक की सुई स्मैकियर गिरोह की ओर गई थी. परिजन ने भी कहा था कि जहां सन्नी की हत्या हुई थी वहां पर स्मैक पीने वालों का जमावड़ा रहता है. लेकिन जब पुलिस ने सन्नी के मोबाइल को खंगाला तो चौंकाने वाले साक्ष्य मिले है. उसके मोबाइल से इंदौर की रहने वाली एक युवती से प्रतिदिन घंटों बातचीत का डिटेल मिला है.

सन्नी के मोबाइल से ही धमकी भरा रिकॉर्डिंग मिला

जांच में पता लगा कि वह युवती सन्नी की गर्लफ्रेंड है. इस दौरान सन्नी के मोबाइल से ही धमकी भरा रिकॉर्डिंग मिला, जो उसी युवती के रिश्तेदार का बताया जा रहा है. पुलिस ने इसे साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद सन्नी की गर्लफ्रेंड से फोन पर दोनों के रिश्ते और घटना के सम्बंध में जानकारी ली. पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती ने प्रेम सम्बन्ध की बात तो बताई, लेकिन, धमकी देने वाली बात से अनभिज्ञता जाहिर की. पुलिस इंदौर जाकर इस मामले में युवती और उसके रिश्तेदारों से पूछताछ कर सकती है.

डीएसपी बोले-सुराग के काफी करीब पहुंच चुके हैं शीघ्र होगा उद्भेदन

इधर, हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने घटनास्थल पर टावर डंपिंग भी कराया है. इस दौरान कुल 6 संदिग्ध नम्बर मिले हैं, जो उस समय वहां पर मौजूद थ. उन सभी मोबाइल नम्बरों को सर्विलांस पर रखा गया है. घटना से एक सप्ताह पहले तक का कॉल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. साथ ही एक दर्जन से अधिक मोबाइल नम्बर पर पुलिस के रडार पर हैं। टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि कड़ी दर कड़ी मिलाकर पुलिस इस मामले की गुत्थी को सुलझा रही है. सुराग के काफी करीब पहुंच चुके हैं शीघ्र ही घटना का उद्भेदन किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version