कानू हलवाई विचार मंच से सम्मानित हुए मंत्री केदार गुप्ता व जितेंद्र गुप्ता

Ministers Kedar Gupta and Jitendra Gupta were honored

By Vinay Kumar | June 29, 2025 9:17 PM

फोटो – दीपक – 15 रामदयालु स्थित विवाह भवन में हुआ कार्यक्रम, डॉक्टरों को भी किया गया सम्मानित उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पटना में 13 अप्रैल को आयोजित कानू हलवाई अधिकार महारैली की सफलता के लिए रविवार को अखिल भारतीय कानू हलवाई विचार मंच ने रामदयालु स्थित एक विवाह में समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सूबे के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता और अखिल भारतीय कानू हलवाई विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर अभिनंदन किया गया. साथ ही इस समाज से आने वाले डॉक्टरों को भी सम्मानित किया गया. उद्घाटन मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता व प्रदेश अध्यक्ष जितंद्र गुप्ता ने दीप जला कर किया. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, संचालन अनिल गुप्ता ने किया. सम्मानित होने वाले में डॉ मोनालिसा, डाॅ कुमारी मिलन, डाॅ नवीन कुमार, डाॅ पीयूष शिवाशा, डाॅ राधा रमण, डाॅ राम उदय कुमार, डाॅ अभिषेक कुमार, डाॅअजय कुमार रंजन, डाॅ एसएन अंकित, डाॅ टी सुमन, डाॅ कनक कुमार गुप्ता, डाॅ संजय कुमार साह, डाॅ रवि कुमार गुप्ता, डाॅ राजीव कुमार, डाॅ राहुल कुमार, डाॅ अशोक कुमार गुप्ता, डाॅ लखन कुमार गुप्ता, डाॅ श्याम नंदन प्रसाद, डाॅ डीएन. साह, डाॅ धर्मनाथ साह, डाॅ राजा बाबू, डाॅ विकास कुमार, संजय गुप्ता, डाॅ सुबोध कुमार, बबलू आडवाणी, राकेश कुमार गुप्ता, प्रकाश कुमार गुप्ता, रीतेश कानू, देवानंद प्रसाद, मुनचुन गुप्ता, लक्ष्मी साह, संतोष कुमार साह, धर्मवीर साह, संतोष कुमार गुप्ता विक्की प्रमुख थे. कार्यक्रम में संगठन का जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता को बनाया गया. धन्यवाद ज्ञापन आकाश कुमार गुप्ता ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है