रात की सर्दी: 48 घंटे से स्थिर 20 डिग्री पर न्यूनतम तापमान
Minimum temperature remains steady
मुजफ्फरपुर.
शहर का मौसम इन दिनों बेहद सुहाना बना हुआ है. पिछले 48 घंटों से रात का तापमान एक आरामदायक 20 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर बना हुआ है, जिसने सुबह-शाम की ठंडक को बरकरार रखा है. यह सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस कम है, जो साफ संकेत है कि सर्दियां धीरे-धीरे दस्तक दे रही है. दिन के अधिकतम तापमान में भी स्थिरता दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से केवल 0.4 डिग्री कम है. ऐसे में दिन में हल्की गर्माहट जरूर महसूस हो रही है, लेकिन रात की स्थिरता मौसम को खुशनुमा बनाए हुए है. मौसम विभाग के अनुसार, हवा की गति 9.6 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई है और हवा की दिशा पछुआ बनी हुई है. पछुआ हवा के कारण ही रात के तापमान में यह आरामदायक गिरावट और स्थिरता बनी हुई है. मौसम की यह स्थिति लोगों को बिना ज्यादा गर्मी या उमस महसूस किए दिन बिताने का मौका दे रही है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे सुबह-शाम ठंड बढ़ेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
