यश राज मोटर्स ने कर नयी कार एल्ट्रोज की लांचिंग

Launch of new car Altroz

By Vinay Kumar | June 27, 2025 8:08 PM

मुजफ्फरपुर. बीबीगंज के यश राज मोटर्स ने शुक्रवार एल्ट्रोज कार की लांचिंग की गयी. जीएम राज कुमार वर्मा ने कहा कि राज कुमार वर्मा ने न्यू एल्टोज फिल स्पेशल की विशेषताओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यह नयी कार अपने सेग्मेंट देश की सबसे सुरक्षित कार है. इस कार को पांच रेटिंग प्राप्त है. यह कार, पेट्रोल, सीएनजी और डीजल में उपलब्ध है. लांचिंग के मौके पर एसबीआइ से कृष्णा, टाटा कैपिटल से रितेश, किशन व यश राज मोटर्स की पूरी टीम मौजूद रही. कई लोगों ने कार का टेस्ट ड्राइव भी लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है