मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगी बस, कूद-कूदकर भागे यात्री

बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां बीच सड़क पर एक यात्री बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी के पास का है. यहां सोमवार को एक निजी यात्री बस में अचानक आग लग गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2023 8:02 PM

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां बीच सड़क पर एक यात्री बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी के पास का है. यहां सोमवार को एक निजी यात्री बस में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते पूरी बस आग के गोले में तब्दील हो गयी. स्थानीय लोगों की माने तो बस में आग लगने के दौरान बस में कुछ यात्री सवार थे, जो आग लगने के बाद अपना सामान लेकर बस से कूद-कूदकर भागे और अपनी जान बचायी.

बस के ऊपर लदा था पटाखा

स्थानीय लोगों की माने तो यात्री बस की छत पर पटाखे लदे थे. वैसे आग लगने के कारणों का पता भी नहीं चल पाया है. आग लगने के कारण पटाखे फूटने लगे, दूर-दूर तक आग की चिंगारी उड़ने लगी. इसके बाद सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. बस में आग लगने के बाद देखते ही देखते आग ने पूरे बस को अपने आगोश में ले लिया और धू-धू कर जलने लगा. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना और अग्निशमन विभाग को दी.

सभी यात्री सुरक्षित निकल गये

बस में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझने से पहले ही पूरा बस जलकर खाक हो गया था. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की माने तो शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है. जांच पड़ताल के उपरांत मामला साफ हो पाएगा कि आखिर आग कैसे लगी थी. फिलहाल लाखों रुपए का नुकसान हो गया. इस घटना में किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं पहुंचा है. सभी सुरक्षित निकल गये.

Next Article

Exit mobile version