सड़क हादसे में घायल आवास सहायक का निधन

सड़क दुर्घटना में जख्मी रजला पंचायत के रजला निवासी व पीएम आवास सहायक चंदन कुमार (35) का इलाज के क्रम में पटना के एक अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया़

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 7:40 PM

सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी ब्लॉक में थे कार्यरत प्रतिनिधि, कुढ़नी सड़क दुर्घटना में जख्मी रजला पंचायत के रजला निवासी व पीएम आवास सहायक चंदन कुमार (35) का इलाज के क्रम में पटना के एक अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया़ करीब 10 दिन पहले सीतामढ़ी में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उसके बाद एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा था. स्थिति में सुधार नहीं होने पर पटना ले जाया गया था, जहां इलाज के क्रम में निधन हो गया. वह सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी ब्लॉक में पीएम आवास सहायक के पद पर कार्यरत थे. वहीं चंदन का शव पटना से देर शाम रजला स्थित घर लाया गया़ पति के शव को देख पत्नी रानी कुमारी दहाड़ मारकर रोने लगी. पत्नी और परिजनों के कारुणिक चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. मौके पर पहुंचे पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मनोज पासवान, पंकज गुप्ता समेत अन्य ने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और दुख जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version