जेइ से बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण करेगा स्वास्थ्य विभाग

जेइ से बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण करेगा स्वास्थ्य विभाग

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 6:57 PM

मुजफ्फरपुर. एइएस से बचाव के साथ अब बच्चों को जेइ का रूटीन टीकाकरण भी होगा. मॉनसून सीजन शुरू होते ही जेइ से बच्चे पीड़ित होने लगते हैं. इससे बचाव के लिए मॉनसून शुरू होने से पहले ही सभी बच्चों को टीका लगाया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत के निर्देश के बाद जिले में जेइ टीकाकरण के लिए प्लान तैयार होने लगा है. सभी पीएचसी को जेइ टीकाकरण के लिए माइक्रोप्लान बनाने का निर्देश दिया गया है. जेइ से बचाव के लिए जिले में 9 माह से दो साल तक के बच्चाें काे जेइ, खसरा और रूबैला का टीका दिया जाना है. स्वास्थ्य विभाग ऐसे बच्चों को जो जेइ, खसरा और रूबेला के टीका लेने से वंचित रह गये हैं, उनके लिए विशेष अभियान चलायेगा. जिला टीकाकरण विभाग ने इसकी कार्ययोजना तैयार की है. कार्यपालक निदेशक के निर्देश के बाद सिविल सर्जन ने डॉ अजय कुमार ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी काे शीघ्र अभियान चलाकर जेइ टीकाकरण करने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन ने कहा कि जेइ टीकाकरण के लिए जिले में अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version