24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मुजफ्फरपुर सहित 5 जिलों की 6558 ग्रेजुएट बेटियों को मिलेंगे 32 करोड़ रुपये, पोर्टल तैयार, ऐसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना: मुजफ्फरपुर सहित पांच जिलों की 6558 ग्रेजुएट बेटियों को 50 हजार रुपये के हिसाब से कुल 32.79 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व सीतामढ़ी जिले की छात्राएं शामिल हैं.

Bihar news: मुजफ्फरपुर सहित पांच जिलों की 6558 ग्रेजुएट बेटियों को 50 हजार रुपये के हिसाब से कुल 32.79 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व सीतामढ़ी जिले की छात्राएं शामिल हैं, जिसने अप्रैल 2021 के बाद स्नातक उत्तीर्ण किया है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 25 हजार रुपये मिलते थे, जिसे सरकार ने दोगुना कर दिया.

कन्या उत्थान योजना के लिए नया पोर्टल तैयार

विभाग की ओर से कन्या उत्थान योजना के लिए नया पोर्टल तैयार किया गया है, जिस पर केवल अप्रैल 2021 के बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को ही आवेदन करना है. इसको लेकर विभाग के निर्देश पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में भी तैयारी तेज हो गयी हैं. पोर्टल पर विवि की ओर से 39 अंगीभूत सहित 56 कॉलेजों का नाम जोड़ा गया है. इन कॉलेजों में संचालित होने वाले 40 कोर्स से सत्र 2018-21 में उत्तीर्ण 6558 छात्राओं का नाम अपलोड किया गया है.

हालांकि अभी वोकेशनल सहित अन्य छात्राओं का नाम अपलोड भी किया जा रहा है. यह लाभ अब वोकेशनल कोर्स और संबद्ध कॉलेजों की छात्राओं को भी मिलेगा. हालांकि कॉलेज का एफिलिएशन कभी ब्रेक हुआ है, तो छात्राएं इस योजना के लाभ से वंचित रह जायेंगी. इसके लिए संबद्ध कॉलेजों को एफिलिएशन के डॉक्युमेंट्स के साथ ही शपथ पत्र भी देना होगा.

17 कॉलेज की छात्राओं की हुई डुप्लीकेट इंट्री

नये पोर्टल पर 17 कॉलेज की दर्जनों छात्राओं की डुप्लीकेट इंट्री हो गयी है. इसमें किसी का दो रजिस्ट्रेशन नंबर है, तो कहीं एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर दो छात्राओं का नाम है. डीएसडब्ल्यू कार्यालय के मुताबिक संबंधित कॉलेज को पत्र भेजकर छात्रा से संबंधित सही डॉक्युमेंट प्रस्तुत करने को कहा जायेगा. सुधार नहीं होने की स्थिति में छात्रा आवेदन नहीं कर सकेंगी.

जल्द शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने पर छात्रा को फोटो, बैंक पासबुक, आधार व मार्कशीट सहित अन्य जरूरी डॉक्युमेंट अपलोड करने होंगे. हफ्तेभर के अंदर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. विभाग की ओर से पहले तीन दिसंबर से पोर्टल खोलने की बात कही गयी थी. हालांकि इससे पहले सभी विश्वविद्यालयों को अप्रैल 2021 के बाद जारी रिजल्ट में उत्तीर्ण छात्राओं के साथ ही सभी कॉलेज व कोर्स की लिस्ट अपलोड करने को कहा गया है.

तीन सत्र में 20803 को हुआ भुगतान

बालिकाओं की शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत वर्ष 2018-19 से की गयी. पुरानी योजना के तहत 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इस दौरान बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से तीन सत्र में स्नातक उत्तीर्ण करीब 50 हजार छात्राओं ने आवेदन किया है. इसमें अब तक 20803 छात्राओं को भुगतान हो चुका है. वहीं, करीब 30 हजार आवेदन पेंडिंग है. इसमें करीब 24 हजार वोकेशनल की छात्राएं है, जिनके आवेदन का सत्यापन विवि के स्तर पर ही पेंडिंग है. वहीं रेगुलर कोर्स की करीब छह हजार छात्राएं है.

योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना के तहत केवल राज्य की बालिकाएं ही आवेदन कर सकती हैं, वो भी जो राज्य की मूल निवासी हो

  • आवेदक बालिका का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक्ड होना चाहिये

  • इस योजना के तहत एक परिवार से केवल दो ही बालिकाओं को लाभ मिल सकता है

  • विवाहित बालिका या युवती योजना की पात्र नहीं होंगी

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • बैंक पासबुक

  • आधार कार्ड

  • इंटर का अंकपत्र

  • स्नातक का अंकपत्र

  • मोबाइल नंबर

  • मूल निवास प्रमाण पत्र

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें