मुजफ्फरपुर में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूबे, तीन बरामद, दो की तलाश

जिले से एक बड़े हादसे की सूचना आ रही है. शनिवार को बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान 5 बच्चे डूब गये. बच्चों की चीखने पर स्थानीय नाविकों ने 3 बच्चों को किसी तरह नदी से निकाला, लेकिन, दो बच्चे गहरे पानी में चले गये.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 9, 2021 8:34 PM

मुजफ्फरपुर. जिले से एक बड़े हादसे की सूचना आ रही है. शनिवार को बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान 5 बच्चे डूब गये. बच्चों की चीखने पर स्थानीय नाविकों ने 3 बच्चों को किसी तरह नदी से निकाला, लेकिन, दो बच्चे गहरे पानी में चले गये.

दोनों बच्चों की खोजबीन जारी है. समाचार लिखे जाने तक उनकी बरामदगी नहीं हो पायी है. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ पंचायत के भगवतीपुर गांव की है.

जानकारी के अनुसार, भगवतीनपुर गांव में शनिवार की शाम 10 बच्चे बूढ़ी गंडक नदी किनारे खेल रहे थे. इसी दौरान छह बच्चे नदी में नहाने चले गये. चार बच्चे नहाने नहीं गये. नदी में नहाने के दौरान सभी बच्चे गहरे पानी में जाने के बाद डूबने लगे.

बाहर खड़े चार दोस्त शोर मचाने लगे. आसपास के लोगों की मदद से चार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दो बच्चों को नहीं बचाया जा सका. उनकी तलाश की जा रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version