36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सुगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण के कारण नरकटियागंज-साठी रेलखंड पर बदला ट्रेनों का शेड्यूल, देखें पूरी सूची

इस अवधि में इस रेलखंड से गुजरने वाली मेल/एक्सप्रेस व पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एनआइ काम को लेकर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव हुआ है.

पटना. सुगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नरकटियागंज और साठी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण काम पूरा होने से तकनीकी कार्य होना है. इसके लिए 25 से 27 मार्च तक प्री-एनआइ तथा 28 व 29 मार्च को एनआइ काम होना है. इस अवधि में इस रेलखंड से गुजरने वाली मेल/एक्सप्रेस व पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एनआइ काम को लेकर ट्रेनों के शेड्यूल में अस्थायी बदलाव हुआ है.

आंशिक समापन कर चलायी जाने वाली ट्रेन

ट्रेन स्टेशन (आंशिक समापन) तिथि

  • 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस चनपटिया 25 से 29 मार्च

  • 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल चमुआ 25 से 29 मार्च

  • 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल चमुआ 27 से 29 मार्च

  • 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल चमुआ 27 व 28 मार्च

  • 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल चनपटिया 27 से 29 मार्च

  • 05587 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल गोखुला 27 से 29 मार्च

  • 15201 पाटलीपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस कुमारबाग 27 व 28 मार्च

आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेन

ट्रेन स्टेशन (आंशिक प्रारंभ) तिथि

  • 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल चनपटिया 25 से 29 मार्च

  • 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल कुमारबाग 25 से 29 मार्च

  • 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस चनपटिया 25 से 29 मार्च

  • 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल चमुआ 28 व 29 मार्च

  • 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल चमुआ 27 से 29 मार्च

  • 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल चमुआ 25 से 29 मार्च

  • 15202 नरकटियागंज-पाटलीपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस चनपटिया 28 से 30 मार्च

  • 05588 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल गोखुला 27 से 29 मार्च

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन

24 से 28 मार्च तक आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलेगी.25 से 29 मार्च तक रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते जायेगी.

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन

26 से 29 मार्च तक 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस को बापूधाम मोतिहारी और चनपटिया के बीच 60 मिनट,23 मार्च को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर और चनपटिया स्टेशन के बीच 150 मिनट, 25 मार्च को 09451 गांधीधाम-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल को कप्तानगंज और पनियहवा के बीच 90 मिनट तथा बगहा और चमुआ के बीच 90 मिनट व 26 मार्च को 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को बगहा और चमुआ के बीच 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें