बिहार: बीएसएनएल मोबाइल के बाद लैंड लाइन से भी उठा उपभोक्ताओं का भरोसा, जिले में बचे महज 540 यूजर

एक दशक पहले तक जिले में दस हजार से अधिक लैंडलाइन फोन हुआ करते थे, जो अब महज 540 तक सीमित हो गया है, जिसमें अधिकतर फोन सरकारी कार्यालयों में ही है. मोबाइल आने के बाद से से बीएसएनएल का लैंडलाइन आउटडेटेड हो गया है.

By Anand Shekhar | June 8, 2023 1:10 AM

मुजफ्फरपुर: निजी दूरसंचार कंपनियों की सेवाओं के सामने बीएसएनएल पिछड़ गया है. एक समय में बीएसएनएल का लैंड लाइन रखना लोगों के लिए प्रतिष्ठा का विषय हुआ करता था. एक दशक पहले तक जिले में दस हजार से अधिक लैंडलाइन फोन हुआ करते थे, जो अब महज 540 तक सीमित हो गया है, जिसमें अधिकतर फोन सरकारी कार्यालयों में ही है. मोबाइल आने के बाद से से बीएसएनएल का लैंडलाइन आउटडेटेड हो गया है. बीएसएल परिसर में बुधवार को हुई दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में जीएम के एम श्रीवास्तव ने सदस्यों को बीएसएनएल की तात्कालिक स्थिति से परिचय कराया. सदस्यों ने नेट की गति स्लो होने और कॉल ड्राप की शिकायत की. जीएम ने इस समस्या को जल्द दूर करने आश्वासन दिया. अध्यक्षता करते हुए सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि जो भी समस्या है, उसका लिखित कॉपी दें, उसमें सुधार का प्रयास किया जायेगा. बैठक में अभिषेक कुमार, सीतामढ़ी के सत्येंद्र प्रसाद कुशवाहा, सुभाष केसरी व रोहित शर्मा सहित अन्य सदस्य व विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.

बीएसएनएल परिसर में खुलेगा इंडियन बैंक

बीएसएनएल राजस्व संग्रहण के लिये अपनी जमीन किराये पर देगा. इस बात की जानकारी जीएम ने दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्यों को दी. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल परिसर में इंडियन बैंक खुलेगा. इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसके अलावा सितंबर में जिले मे बीएसएनएल की फोर जी मोबाइल सेवा शुरू होगी. इसकी स्वीकृति मिल गयी है. अगले महीने से इस पर काम शुरू हो जायेगा. जीएम ने कहा कि बीएएसएनएल के समक्ष कई चुनौतियां हैं, जिसमें एजेंसियों, निजी दूरसंचार सेवा और अन्य निर्माण एजेंसियों की ओर से किये जा रहे कार्यों के कारण बीएसएनएल का ऑप्टिकल फाइवर केबुल का कटना, निजी मोबाइल ऑपरेटर की तुलना में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल की टू जी व थ्री जी बीटीएस की संख्या कम होना, फोर जी बीटीएस की समुचित संस्थापना नहीं होना और कर्मियों की कमी होना है. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के भारत नेट के तहत जिले के 18 प्रखंडों के 399 ग्राम पंचायतों व सीतामढ़ी के 18 प्रखंडों के 285 ग्राम पंचायत व शिवहर के पांच प्रखंडों के 58 ग्राम पंचायत में डाटा कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध है.

Also Read: केंद्रीय मंत्री व सांसद के नाम पर टिकट कंफर्म कराता था मास्टर माइंड, इन नेताओं के लेटर हेड का करता था इस्तेमाल
एक नजर में बीएसएनएल

ग्रामीण क्षेत्रों में 68 जगहों पर पीपीपी मॉडल की वाइफाइ की सुविधा

प्री पैड कनेक्शन – 3.5 लाख

पोस्ट पेड कनेक्शन – 10 हजार

लीज लाइन – 660

ब्रॉड बैंड – 289

Next Article

Exit mobile version