28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार शिक्षक नियोजन : हंगामे के बाद मोतीपुर और साहेबगंज की काउंसेलिंग रद्द

जिला स्कूल में नगर निकाय नियोजन इकाई में वर्ग एक से पांच के रिक्त पदों पर चयन के लिए हो रही काउंसेलिंग के दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. मोतीपुर नगर परिषद नियोजन इकाई की काउंसेलिंग के लिए बने केंद्र पर दोपहर में अभ्यर्थियों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

मुजफ्फरपुर. जिला स्कूल में नगर निकाय नियोजन इकाई में वर्ग एक से पांच के रिक्त पदों पर चयन के लिए हो रही काउंसेलिंग के दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. मोतीपुर नगर परिषद नियोजन इकाई की काउंसेलिंग के लिए बने केंद्र पर दोपहर में अभ्यर्थियों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

शोरगुल करते हुए बेंच-डेस्क फेंकने लगे. इस कारण दरवाजा बंद करना पड़ा. कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हुई, तो काउंसेलिंग बंद कर अधिकारी व कर्मचारी निकल गये. वहीं, साहेबगंज में सामान्य शिक्षक के चयन में विवाद के बाद काउंसेलिंग रद्द कर दी गयी. उर्दू के लिए चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी, लेकिन उसे भी रद्द कर दिया गया.

गुरुवार को तीन नगर परिषद की काउंसेलिंग होनी थी, लेकिन कांटी की मेधा सूची में अनियमितता के कारण पहले ही उसकी काउंसेलिंग रद्द कर दी गयी थी. मोतीपुर व साहेबगंज नगर परिषद में वर्ग एक से आठ के लिए सामान्य व उर्दू शिक्षक का चयन किया जाना था. सुबह 10 बजे से ही जिला स्कूल में सैकड़ों अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी थी.

दोपहर में मोतीपुर केंद्र पर एक महिला अभ्यर्थी का नाम पुकारा जा रहा था. चार बार नाम बोलने के बाद भी वह नहीं पहुंची. उसके परिजन खड़े थे और किसी दूसरे को जाने नहीं दे रहे थे. कुछ देर बाद महिला पहुंची, तो उसे काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया. इस पर अन्य अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया.

कुछ लोग जबर्दस्ती अंदर घुसने लगे, तो कर्मचारियों ने दरवाजा बंद कर दिया. इस पर अभ्यर्थियों ने बेंच-डेस्क फेंकना शुरू कर दिया. कार्यपालक पदाधिकारी विजय गौतम सिंह ने डीइओ को काउंसेलिंग रद्द करने की संस्तुति भेज दी.

इधर, साहेबगंज नगर परिषद के लिए उर्दू के रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी हो गयी थी. सामान्य शिक्षकों के चयन के लिए काउंसेलिंग चल रही थी. इसी दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया.

विवाद की स्थिति देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी सोनू राय ने काउंसेलिंग स्थगित कर दी. डीपीओ स्थापना जमालुद्दीन ने बताया कि दोनों नियोजन इकाइयों की काउंसेलिंग रद्द कर दी गयी है. मुख्यालय से काउंसेलिंग के लिए अगली तिथि मिलेगी, तो करायी जायेगी.

साहेबगंज में 39 व मोतीपुर 31 सीट है

वर्ग एक से पांच के लिए साहेबगंज में 37 व मोतीपुर में 29 रिक्त सीट है. साहेबगंज में सामान्य की 24, उर्दू की 13 सीट है, जिसमें दो दिव्यांग के लिए आरक्षित है. वहीं, मोतीपुर में सामान्य की 22, उर्दू की सात सीट है. इसमें एक सीट दिव्यांग के लिए है.

अभ्यर्थियों के साथ आये थे परिजन

दो नियोजन इकाइयों की काउंसेलिंग में अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा थी. वहीं, लगभग सभी अभ्यर्थी के साथ दो से तीन परिजन आये थे. महिला अभ्यर्थी कहीं दूसरी जगह बैठी रहती थीं, तो उनके परिजन काउंटर के सामने खड़े रहते थे. कई अभ्यर्थियों ने दोनों जगह आवेदन किया था, तो एक जगह खुद खड़े रहे और दूसरी जगह परिजन को खड़ा कर दिये थे.

प्रखंड इकाइयों की काउंसेलिंग 9 व 10 को

जिले के 15 प्रखंड नियोजन की काउंसेलिंग शहर के तीन केंद्रों पर होगी. जिला स्कूल, मुखजी सेमिनरी व आबेदा हाईस्कूल को केंद्र बनाया गया है. नौ अगस्त को वर्ग छह से आठ और 10 अगस्त को एक से पांच के लिए अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होगी.

Posted by Ashish Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें