34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar MLC Election Date 2020 : देवेश के खाते में 91 लाख और नरेंद्र सिंह को दिल्ली में हैं दो फ्लैट

Property of the candidates in MLC Election : स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति और आपराधिक रिकॉर्ड का ब्योरा सार्वजनिक किया है.

मुजफ्फरपुर : स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति और आपराधिक रिकॉर्ड का ब्योरा सार्वजनिक किया है. उनके शपथ पत्र को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड भी किया गया है.

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार सह पूर्व एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर का शेयर मार्केट से लेकर बैंक में लाखों का निवेश है. उनके पास लग्जरी वाहन सहित 44 लाख की गाड़ियां हैं. साथ ही दस लाख का सोना व सीतामढ़ी में छह एकड़ जमीन है.

बैंक में 91,00,650 और नकदी 5,02,344 रुपये है. शेयर मार्केट में भी पैसा लगा है. 76,35000 का बचत पत्र इनके पास है. इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है, लेकिन मुंबई के तिलक नगर पुलिस स्टेशन में धारा 338, 304 के तहत गैर इरादतन मृत्यु का मामला दर्ज है.

शिक्षक निर्वाचन के उम्मीदवार सह पूर्व एमएलसी नरेंद्र प्रसाद सिंह के पास नकदी कम है, लेकिन अचल संपत्ति अच्छी खासी है. दिल्ली में आठ करोड़ के दो फ्लैट, एक इनोवा गाड़ी के अलावा दो करोड़ की और संपत्ति है.

बैंक में पांच लाख व एलआइसी दस लाख का है. काजी मोहम्मदपुर थाने में धारा 188, 171, 130 आरपी एक्ट, 341, 354, 420, 307, 504, 506 के तहत मामला दर्ज है. शिक्षक क्षेत्र से प्रत्याशी शशि कुमारी सिंह के के पास 27 लाख रुपये व पति के पास 20 लाख का सोना है. वाहन भी उनके पास हैं. नकद के रूप में सिर्फ 50 हजार और वार्षिक आय 23 लाख रुपये है.

स्नातक के उम्मीदवार अनिल कुमार सिंह के पास नकद के रूप में एक लाख है. 30 लाख मूल्य की कृषि योग्य जमीन है. एक लाख का केसीसी लोन भी है.

स्नातक सीट के उम्मीदवार प्रणय कुमार के पास बैंक में 25 हजार, तीन एकड़ कृषि भूमि और गैर कृषि पांच लाख की जमीन है. इनपर बोचहां थाने में राज्यादेश उल्लंघन का मामला दर्ज है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें