34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar crime: जर्दा कारोबारी हत्याकांड मामले में सेंट्रल जेल में बंद शूटर समेत तीन पर चार्जशीट दायर

मुजफ्फरपुर में (Govind Drolia murder case) सुपारी-जर्दा कारोबारी गोविंद ड्रोलिया हत्याकांड में सेंट्रल जेल में बंद शूटर सुमित, हथियार सप्लायर भिखनपुरा निवासी विश्वजीत व मास्टरमाइंड राहुल के खिलाफ चार्जशीट दायर की गयी है. (bihar crime) मामले को लेकर एडीजी एटीएस ने समीक्षा की थी.

मुजफ्फरपुर में सुपारी-जर्दा कारोबारी गोविंद ड्रोलिया हत्याकांड में सेंट्रल जेल में बंद शूटर सुमित, हथियार सप्लायर भिखनपुरा निवासी विश्वजीत व मास्टरमाइंड राहुल के खिलाफ चार्जशीट दायर की गयी है. केस के आइओ जांच में तीनों आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य मिलने के बाद यह कार्रवाई की है. बता दें कि नगर पुलिस पहले ही तीनों शातिरों पर आर्म्स एक्ट के मामले में चार्जशीट दायर कर चुकी है. अब पुलिस तीनों को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल चलाने की अनुशंसा करेगी.

एडीजी एटीएस ने की थी समीक्षा

बता दें कि बीते दिनों एडीजी एटीएस (ADG ATS) ने नगर थाने पर गंभीर कांडों की समीक्षा की थी. इस दौरान मोबाइल कारोबारी अभिषेक अग्रवाल हत्याकांड व सुपारी-जर्दा कारोबारी गोविंद ड्रोलिया हत्याकांड में आरोपितों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने का निर्देश दिया था. आइओ दारोगा सुनील पंडित ने बताया कि तीनों अपराधियों को ड्रोलिया हत्याकांड में न्यायिक रिमांड किया गया था. रिमांड की अनुमति मिलने के बाद चार्जशीट दायर किया गया है.

सुपारी किलर से कराई गई थी हत्या

पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, 20 फरवरी 2022 की शाम सुपारी-जर्दा कारोबारी गोविंद ड्रोलिया की घर के सामने गोली मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस कांड का खुलासा किया, तो यह बात सामने आयी कि पड़ोसी दुकानदार राहुल कुमार ने व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में गोविंद ड्रोलिया की सुपारी किलर सुमित को 50 हजार रुपये देकर करायी थी.

पुलिस मुठभेड़ के बाद हुई थी गिरफ्तारी

इस मामले में पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इस बीच विवि कॉलेजिएट गली में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान शूटर समेत तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. शूटर सुमित के पैर में गोली लगी थी. तीनों को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के केस में जेल भेजा था. अब ड्रोलिया हत्याकांड में उन पर चार्जशीट दायर किया गया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें