B.Ed NEWS- 26 सितंबर 2019 तक बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी होंगे चयन के लिए योग्य

मुजफ्फरपुर में जिला परिषद व नगर निगम नियोजन इकाई में शिक्षक नियोजन की चयन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी. 26 को नियुक्ति पत्र मिलेगा. बता दें कि काउंसेलिंग से पहले कोर्ट के आदेश पर प्रक्रिया रोक दी गयी थी.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 4, 2022 9:19 AM

मुजफ्फरपुर. जिले वासियों के लिए शिक्षक नियोजन से संबंधित एक अच्छी खबर है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक के चयन के लिए विभाग के तरफ से निर्देश दिया गया है. छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में 26 सितंबर 2019 तक बीएड उत्तीर्ण करने वाले एसटीइटी-2011 के सफल अभ्यर्थी भी चयन के पात्र होंगे.

26 अगस्त को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा

जिले में जिला परिषद व नगर निगम नियोजन इकाई में चयन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को 26 अगस्त को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया तीन साल बाद इस साल जनवरी में शुरू हुई थी. काउंसेलिंग से पहले कोर्ट के आदेश पर प्रक्रिया रोक दी गयी. इसके बाद जून में शेड्यूल जारी हुआ, तो जिला परिषद व नगर निगम में नियोजन प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी.

30 जुलाई को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया

तीन नगर परिषद में उसके अनुसार काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी करके 30 जुलाई को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया. इस बीच काउंसेलिंग में शामिल नहीं होने वाली इकाइयों के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया,जिसके तहत तीन जुलाई को मेधा सूची जारी करने का निर्देश दिया गया था. इसमें बीएड उत्तीर्ण होने की तिथि को लेकर कई नियोजन इकाइयों ने विभाग से मार्गदर्शन मांगा था.वहीं, नियोजन की प्रक्रिया 2019 में शुरू हुई. उसी साल कई अभ्यर्थियों ने बीएड उत्तीर्ण की है. निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने कहा है कि 26 सितंबर 2019 तक जिन अभ्यर्थियों ने बीएड उत्तीर्ण कर ली है, उनके आवेदन काे दावा के रूप में स्वीकार करते हुए मेधा सूची में स्थान दें.

Next Article

Exit mobile version