International Women's Day: जिस प्लास्टिक को हम बेकार समझकर फेंक देते है आज वहीं बना बबीता के सफलता का कारण. मुजफ्फरपुर की बबीता ने कचरे का इस्तेमाल कर अपने कामयाबी का रास्ता बना लिया है. इस प्रयास के बाद बबीता को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को "स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023" से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों दिया गया. अक्सर लोग प्लास्टिक को कचरा समझकर फेंक देते हैं, लेकिन बबीता ने उस कचरे से फूल के गुलदस्ते बनाकर बिहार को गौरवान्वित किया है. पूरे बिहार से 130 महिलाओं ने इस सम्मान के लिए नामांकन किया था. लेकिन बिहार से एकमात्र बबीता को इस सम्मान के लिए चयनित किया गया.
महिलाओं के लिए बनी मिशाल
बबीता ने महिलाओं के साथ बैठकर कचरे से सजावटी समान बनाकर एक मिशाल पेश किया है. जिसके लिए उन्हें अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 'स्वच्छ सुजल 'स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है. बबीता को सम्मान मिलने से पूरे मुजफ्फरपुर की महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. बबीता के चयन से ग्रामीण में स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों को बल मिलेगा एवं महिलाओं को इस क्षेत्र में योगदान हेतु उत्साहवर्धन होगा.
बबीता के प्रयास से पर्यावरण को भी मिला लाभ
बबीता के इस प्रयास से पर्यावरण को भी लाभ मिल रहा है. बबिता कचरे से कृत्रिम फूलों के गुलदस्ते, कतरनों, पेंडेंट, पाउच, पर्स और बैग जैसी सजावटी वस्तुओं में बेकार प्लास्टिक को रचनात्मक रूप से उपयोग कर रही हैं. बबिता ना केवल बेकार प्लास्टिक के पुन: उपयोग को बढ़ावा दे रही हैं, बल्कि पर्यावरण पर इसके नकारात्मक प्रभाव को भी कम कर रही हैं.
बिहार की एक मात्र महिला को मिला सम्मान
बता दे की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा "स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023” के लिए हाल में पूरे देश भर से स्वच्छता एवं पेयजल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं से ऑनलाइन नामांकन मांगे गए थे. पूरे देश भर से हजारों की संख्या में पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आई. बिहार से 130 महिलाओं ने नामांकन किया था. जीविका समूह तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई सकरा, मुजफ्फरपुर से जुड़ी बबीता गुप्ता को अंतिम रूप से इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.