सभी काॅलेजों में एंटी रैगिंग सेल बनेगी, प्रभावी बनाने की तैयारी

सभी काॅलेजों में एंटी रैगिंग सेल बनेगी, प्रभावी बनाने की तैयारी

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 7:49 PM

मुजफ्फरपुर.बीआरएबीयू में एंटी रैगिंग सेल को प्रभावी बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. अब सभी काॅलेजों में एंटी रैगिंग सेल बनेगी. गुरुवार को कुलपति प्रो. डीसी राय के निर्देश पर गठित एंटी रैगिंग सेल की पहली बैठक सीसीडीसी डाॅ. अमिता शर्मा की अध्यक्षता में हुई. निर्णय लिया गया कि शुक्रवार से एंटी रैगिंग टीम के सदस्य सभी पीजी विभागों से लेकर महिला व पुरुष छात्रावासों में भ्रमण करेंगे. इस दौरान वे रैगिंग की घटनाओं समेत अन्य बिंदुओं की जानकारी लेंगे. सेल की ओर से विश्वविद्यालय से एक हेल्पलाइन नंबर व ईमेल आइडी दिये जाने की मांग की जायेगी. ताकि इस पर छात्र-छात्राएं रैगिंग की घटनाओं की शिकायत दर्ज करा सके. यदि विवि में रैगिंग की कोई घटना होती है, तो दोषी को यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार सजा तय होगी. जहां अब तक सेल का गठन किसी कारणवश नहीं हुआ है, वहां इसे एक्टिव करते हुए इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को देनी होगी. इसके बाद विवि के स्तर से सभी कालेजों के एंटी रैगिंग सेल के इंचार्ज के साथ बैठक की जायेगी.

नैक की पीयर टीम को दिखायेंगे पीपीटी

नैक की पीयर टीम के विश्वविद्यालय में आगमन पर एंटी रैगिंग सेल की ओर से पीपीटी प्रस्तुत होगी. साथ ही सेल रैगिंग की घटनाओं को रोकने के लिए अपनी तैयारियों से पीयर टीम को अवगत करायेगी. बैठक में पीजी हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सुधा, पीजी गणित विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार, एलएस कालेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय व पीजी राजनीति विज्ञान विभाग के डाॅ. दिलीप कुमार सदस्य के रूप में उपस्थित थे.

ऑनलाइन या आफलाइन दर्ज करा सकेंगे शिकायत

इस व्यवस्था के तहत छात्र-छात्राएं ऑफ लाइन से लेकर ऑन मोड में रैगिंग की शिकायत दर्ज करा सकेंगे. यदि कोई छात्र या छात्रा रैगिंग की शिकायत करते हैं, तो उसके पास वैध आधार कार्ड, आइकार्ड या वैध फोन नंबर होना जरूरी है. इसमें से कम से कम दोनों दस्तावेज होना अनिवार्य है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version