मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक क्षेत्र से विधान पार्षद उम्मीदवार डॉ राम कुमार सिंह के समर्थन में जिले के शीर्ष भाजपा नेता एक मंच पर इकट्ठे हुए. इनमें नगर विधायक सुरेश शर्मा, औराई विधायक रामसूरत राय, पारू विधायक अशोक सिंह, भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, रवींद्र प्रसाद सिंह व राम कुमार झा शामिल थे.
मिठनपुरा स्थित एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इन नेताओं ने डॉ सिंह की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होने वाले विधान परिषद चुनाव का महत्व काफी बड़ा है. इसे ट्रेलर के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में नरेंद्र मोदी के प्रति जो पूरे देश में लहर है, उसकी बानगी इस चुनाव में भी दिखनी चाहिए. पार्टी के कार्यकर्ता इसके लिए दिन-रात प्रयास भी कर रहे हैं. वहीं डॉ राम कुमार सिंह ने कहा, पूर्व में 18 साल तक उन्हें इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का गौरव मिला.
विकास का हर संभव प्रयास भी किया. विगत 12 वर्षो से डॉ देवेश चंद्र ठाकुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पर उनके काम से लोग खुश नहीं हैं. यही कारण है कि उन्हें जदयू छोड़ कर निर्दलीय के रूप में उतरना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ ठाकुर इन दिनों अफवाह फैला रहे हैं कि वह भाजपा-रालोसपा गंठबंधन के तहत सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से रालोसपा के उम्मीदवार होंगे. यह पूर्णतया मिथ्या प्रचार है. इसकी कोई भी संभावना दूर-दूर तक नहीं है. ऐसा कर वे मतदाताओं को भ्रमित करना चाहते हैं.