10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैव विविधता का संरक्षण जरूरी : डॉ पूर्वे

कार्यक्रम. साइंस फॉर सोसाइटी की ओर से अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर संगोष्ठी मुजफ्फरपुर : साइंस फॉर सोसाइटी की ओर से अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर सोमवार को मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. विषय था ‘जैव विविधता बचाएं- भविष्य संवारें’. वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि मानव जीवन का […]

कार्यक्रम. साइंस फॉर सोसाइटी की ओर से अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर संगोष्ठी

मुजफ्फरपुर : साइंस फॉर सोसाइटी की ओर से अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर सोमवार को मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. विषय था ‘जैव विविधता बचाएं- भविष्य संवारें’. वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि मानव जीवन का अस्तित्व बचाने के लिए जैव विविधता का संरक्षण जरूरी है. संगोष्ठी के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ एमके पूर्वे ने कहा कि जैव विविधता को कई कारणों से नुकसान हो रहा है. इसमें मुख्य है
आवास की कमी. आवास विखंडन व प्रदूषण, प्राकृतिक मानव जन्य आपदाएं, जलवायु परिवर्तन, आधुनिक कृषि, जनसंख्या वृद्धि, शिकार व उद्योग तथा शहरों का प्रसार. जैव विविधता के संरक्षण के बिना विकास का कोई महत्व नहीं है. साइंस फॉर सोसाइटी के सचिव डॉ फूलगेन पूर्वे ने कहा कि विभिन्न प्रकार के जीवों का एक साथ पाया जाना जैव विविधता कहलाता है.
जब से मानव विकास के नाम पर पाश्चात्य संस्कृति का अनुकरण करने लगा, इसको खतरा उत्पन्न हो गया है. उद्घाटनकर्ता डॉ एनपी राय ने कहा कि पेड़-पौधे, जीव-जंतु, मिट्टी, हवा, पानी, महासागर, पठार, समुद्र व नदियां जीवन के लिए आवश्यक है. इनका संरक्षण आवश्यक है. अध्यक्षीय भाषण में डॉ विनोद कुमार राय ने कहा कि वर्तमान में आधुनिक दवाओं का निर्माण पेड़-पौधों से प्राप्त प्राकृतिक रसायनों से हुआ है. शुरुआत में आरती रंजन, अन्विता प्रीतम, उदय शंकर व कमलेश कुमार ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवल कुमार ने
किया. मौके पर शिक्षिका वेदवती चतुर्वेदी, अमिलेश कुमारी, पुष्पांजलि, नेहा आदि थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें