बदहाली. स्टेशन चकाचक, मुख्य द्वार के बाहर सड़क पर गंदगी व कूड़े का अंबार
Advertisement
चंद कदम पर स्वच्छता की तसवीर अलग
बदहाली. स्टेशन चकाचक, मुख्य द्वार के बाहर सड़क पर गंदगी व कूड़े का अंबार मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंकशन को स्वच्छता में देशभर के ए-वन स्टेशनों में 46वां रैंक मिलना शहरवासियों के लिए जहां गर्व की बात है, वहीं स्मार्ट सिटी के कंपीटिशन में शामिल इस शहर की स्वच्छता रैकिंग महज कुछ दूरी पर बदल जाती […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंकशन को स्वच्छता में देशभर के ए-वन स्टेशनों में 46वां रैंक मिलना शहरवासियों के लिए जहां गर्व की बात है, वहीं स्मार्ट सिटी के कंपीटिशन में शामिल इस शहर की स्वच्छता रैकिंग महज कुछ दूरी पर बदल जाती है. इसमें मुजफ्फरपुर 304वें पायदान पर है. इसकी बानगी भी सामने है. यह हम नहीं कह रहे,
बल्कि शहर का आईना कहे जानेवाले स्टेशन रोड की शक्ल बताती है. स्टेशन परिसर से सिर्फ दो मीटर बाहर निकलते ही बजबजाता नाला, कूड़े का अंबार, गंदगी व यत्र-तत्र बहते मल-मूत्र का नजारा दिखता है. यह सिर्फ एक रोड की बात नहीं, शहर के हर गली-मोहल्ले का यही हाल है. स्टेशन रोड का उदाहरण हम इसलिए दिये हैं कि ठीक इसी से सटे नगर निगम का ऑफिस है, जहां से पूरे शहर की सफाई-व्यवस्था की निगरानी होती है. जब शहर की स्वच्छता रैकिंग के लिए केंद्रीय एजेंसी ने सर्वे करना शुरू किया था, तब पहली बार स्टेशन रोड का ही भ्रमण किया गया था.
हाजीपुर 48 व पटना 28वें स्थान पर. पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल के हाजीपुर को ओवरऑल रैकिंग में 48वां स्थान मिला है. पटना 28वें नंबर पर है. सोनपुर मंडल के बरौनी को 225वां स्थान प्राप्त हुआ है. जबकि, पूर्व मध्य रेल के अधीन आनेवाले रक्सौल को 275, बापूधाम मोतिहारी को 306, बेतिया को 322 एवं मधुबनी को 331वां रैंक मिला है. रेल अधिकारी मुजफ्फरपुर व हाजीपुर स्टेशन के रैकिंग को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं. सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार का कहना है कि साफ-सफाई और बेहतर की जायेगी. फिलहाल सोनपुर मंडल के सभी स्टेशनों में कुछ न कुछ निर्माण कार्य चल रहा है. इस कारण थोड़ी परेशानी हुई है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जायेगा. इसकी हर संभव कोशिश की जायेगी.
हमारा रेलवे परिसर साफ रहता है. बाहरी मतलब स्टेशन रोड की गंदगी व जलजमाव जंकशन की सफाई व्यवस्था को भी प्रभावित करता है. अगर स्टेशन रोड की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो जाये, तो रैकिंग और बेहतर आयेगी. अगली बार स्वच्छता सर्वे होने से पहले हमारी कोशिश होगी कि नगर निगम से बात कर स्टेशन रोड की स्थिति को ठीक कराये, ताकि रैकिंग बेहतर हो.
जेपी त्रिवेदी, एरिया मैनेजर मुजफ्फरपुर
शहर की सर्वे रिपोर्ट जब आयी थी, तब हम इस मसले पर अपना कॉमेंट दे चुके हैं. अभी हमको कुछ नहीं बोलना है. रेलवे की स्वच्छता रैकिंग से हमे कुछ भी नहीं लेना-देना है.
रमेश प्र. रंजन, नगर आयुक्त, मुजफ्फरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement