17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बियाडा की बदहाली देख उद्योग विभाग की टीम भौंचक

मुजफ्फरपुर : बेला औद्योगिक क्षेत्र की बदहाल स्थित को देखने के लिए गुरुवार को उद्योग विभाग की टीम पहुंची. निरीक्षण के दौरान टीम जगह-जगह टूटी सड़क व नाले को देख भौंचक रह गयी. उद्योग विभाग के अवर सचिव रमेश कुमार ठाकुर ने कहा कि जिस बेला औद्योगिक क्षेत्र से सरकार को करोड़ों का राजस्व प्राप्त […]

मुजफ्फरपुर : बेला औद्योगिक क्षेत्र की बदहाल स्थित को देखने के लिए गुरुवार को उद्योग विभाग की टीम पहुंची. निरीक्षण के दौरान टीम जगह-जगह टूटी सड़क व नाले को देख भौंचक रह गयी. उद्योग विभाग के अवर सचिव रमेश कुमार ठाकुर ने कहा कि जिस बेला औद्योगिक क्षेत्र से सरकार को करोड़ों का राजस्व प्राप्त होता है, उसकी स्थिति इतनी खराब हो जाये और इसमें सुधार न हो, यह आश्चर्यजनक है. इस दौरान टीम ने सड़क, नाले, स्ट्रीट लाइट व सुरक्षा आदि बिंदुओं पर उद्यमियों से बातचीत की.

उद्यमियों ने कहा कि शाम होते ही बेल में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने लगता है. बियाडा इलाके में न तो स्ट्रीट लाइट ही जलती है और न ही कोई सुरक्षा गार्ड रहता है. यहां के अद्यमी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. इलाके में लंबे समय से जाम नाली की सफाई नहीं हुई है. बरसात के दिनों में फैक्टरी में पानी घुस जाता है. इसके बाद टीम ने लंबित परियोजनाओं को लेकर स्थानीय अधिकारियों के साथ बियाडा कार्यालय में बैठक की. इसमें उद्योग विभाग के अवर सचिव, बियाडा के कार्यकारी अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें