मुजफ्फरपुर : राजदेव हत्याकांड में गया जेल मे बंद लड्डन मियां, सोनू गुप्ता, राजेश कुमार, रोहित कुमार सोनी, विजय कुमार गुप्ता एवं राहुल कुमार की पेशी कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को सीबीआइ कोर्ट में करायी गयी. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 1 जून, 2017 को अगली तिथि निर्धारित की है.
13 मई, 2016 को सीवान के स्टेशन रोड में अपराधियों ने पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या उस समय कर दी गयी थी, जब वे अपने कार्यालय से घर लौट रहे थे. उनकी पत्नी आशा यादव के बयान पर मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी थी. बिहार सरकार ने मामले की जांच सीबीआइ को सुपुर्द कर दी थी.